महोबा: जिले में पिता की मौत के बाद तेरहवीं के दिन हथियार से लैस दबंगों ने पुत्र की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे पुत्र सहित चार अन्य लोगों को भी दबंगों ने बेरहमी से पीटा। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तैनात डॉक्टर ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि तीन अन्य से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
तीन बाइक से आए दबंगों ने मचाया आतंक
मामला अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव का है। यहां सोमवार को विकास और आकाश के पिता राम कृपाल की तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने विकास के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की पिटाई होता देख उसे बचाने पहुंचे पारिवारिक और रिश्तेदारी जनों को भी दबंगों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए।
मारपीट में कई लोग घायल
चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां तैनात डॉक्टर ने विकास को देखते ही मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद 22 वर्षीय अनिल पुत्र हरि सिंह की हालत में सुधार न होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं मृतक के 23 वर्षीय भाई आकाश, 45 वर्षीय सुर्जन सिंह पुत्र नाथूराम, 22 वर्षीय बाबू पुत्र जयप्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुलपहाड़ रविकान्त गौंड और सीओ सदर अरुण कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। (इनपुट- शांतनु सोनी)
यह भी पढ़ें-
नोएडा: भंगेल एलिवेटेड रोड पर जगुआर और ट्रक की भीषण टक्कर, एक लड़की की मौत, तीन युवक घायल
तमिलनाडु: फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, एक शख्स की मौत; 18 घायल
Latest Crime News