Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु: फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, एक शख्स की मौत; 18 घायल

तमिलनाडु: फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, एक शख्स की मौत; 18 घायल

तमिलनाडु के कल्लकुरिची में एक हीलियम सिलेंडर ब्लास्ट होने का माामला सामने आया है। यहां मनालुरपेट्टई रिवर फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय धमाका हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Reported By : T Raghavan Edited By : Amar Deep Published : Jan 20, 2026 06:15 am IST, Updated : Jan 20, 2026 07:12 am IST
गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर।

तमिलनाडु के कल्लकुरिची जिले में मनालुरपेट्टई रिवर फेस्टिवल में गुब्बारे का सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और फॉरेंसिक साइंटिस्ट मामले की गहन जांच कर रही हैं। बता दें कि तमिलों का पारंपरिक त्योहार पोंगल आमतौर पर एक हफ़्ते तक बड़े जोश के साथ मनाया जाता है। इसी तरह, इस साल, पोंगल और माट्टुपोंगल मनाने वाले लोगों ने अपने परिवार के साथ कानुम पोंगल का तीसरा दिन खुशी-खुशी मनाया।

पोंगल के पांचवे दिन कार्यक्रम 

पोंगल के 5वें दिन कड्डलूर, विझिपुरम और कल्लकुरिची ज़िलों में अत्रुथिरु त्योहार बड़े जोश के साथ मनाया गया। इस त्योहार में, अलग-अलग मंदिरों से झांकियां लाई गईं और तीर्थवारी प्रोग्राम हुआ। इसे देखने के लिए, अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग थेनपेनययार में इकट्ठा हुए। वहां, उन्होंने अपने परिवार के साथ जोश के साथ अत्रुथिरु त्योहार मनाया।

रिवर फेस्टिवल के दौरान हुआ हादसा

इस बीच, कल्लकुरिची जिले के मनालुरपेट्टई में एक रिवर फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे का सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 18 से ज़्यादा लोग घायल हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कल्लकुरिची जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट अरविंद पुलिस टीम के साथ मनालुरपेट्टई में सिलेंडर हादसे की जगह पर जांच कर रहे हैं। कल्लकुरिची डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर प्रशांत भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है, फोरेंसिक की टीम उस जगह की जांच कर रही है, जहां सिलेंडर फटा था।

पलानीस्वामी ने की मुआवजे की मांग

इस हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष के पलानीस्वामी ने कहा, "कल्लकुरुची, मनलुरपेट में आयोजित नदी उत्सव के दौरान गुब्बारे में हवा भरने के लिए इस्तेमाल किए गए हीलियम सिलेंडर के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि कई और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मैं मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और शोक व्यक्त करता हूं, और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों का शीघ्र स्वस्थ होना और घर लौटना सुनिश्चित हो। मैं इस सरकार से यह भी आग्रह करता हूं कि नदी उत्सव दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए सभी लोगों को तुरंत उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।"

यह भी पढ़ें-

यूपी: दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 7 करोड़ रुपए से ज्यादा का नोटिस, मची खलबली

तो BMC में बन सकता है उद्धव की शिवसेना का मेयर, समझें 'भगवान की मर्जी' वाले बयान का मतलब

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement