A
Hindi News क्राइम 2 पत्नियों को छोड़ तीसरी के साथ लिवइन में रहता था रिटायर्ड रेलकर्मी, पैसे मांगे तो काटकर जला दिया, हड्डियां बीवी को भेज दीं

2 पत्नियों को छोड़ तीसरी के साथ लिवइन में रहता था रिटायर्ड रेलकर्मी, पैसे मांगे तो काटकर जला दिया, हड्डियां बीवी को भेज दीं

आरोपी की लिव इन पार्टनर लगातार पैसों की मांग कर रही थी। वह काफी पैसे दे भी चुका था, लेकिन उसकी मांग बढ़ती जा रही थी। ऐसे में उसने पार्टनर की हत्या कर शव के कई टुकड़ किए और जला दिया। इसके बाद हड्डियां पत्नी को भिजवा दीं।

jhansi murder- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT बक्से में मिली लाश

झांसी में थाना सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मी ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। उसने शव के टुकड़ों को जलाया और हड्डियां एक बक्शे में भरकर पत्नी के पास भिजवा दीं। खास बात यह रही कि हड्डियों को साथ लेकर उसने लोडिंग ऑटो में अपने बेटे को ही भेजा। ऑटो ड्राइवर को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने लिव इन पार्टनर के कई टुकड़े कर एक-एक अंग को पहले घर पर ही जलाता रहा। बाद में कुछ अंग हड्डियां और राख को एक नीले बक्से में भरकर फेंकने जा रहा था। 

बक्शे के अंदर मिले अधजले शव के टुकड़े

आरोपी रिटायर्ड रेलवे कर्मी बृजभान ने शनिवार देर रात एक लोडिंग बुक की और उसमें बक्सा रखकर पीछे अपनी वाहन से आने लगा। लोडिंग ड्राइवर को बक्से से बदबू आई और पानी टपक रहा था। ऐसे में शक हुआ तो उसने रात में ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने बक्शा खोला तो होश उड़ गए। बक्से के अंदर अधजले शव के टुकड़े पड़े थे। पुलिस ऑटो चालक की निशानदेही पर आरोपी के घर पहुंची। वहां से आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। मृतक की पहचान प्रीति (40) के रूप में हुई है। वह बृजभान के साथ सीपरी बाजार के बह्मनगर में लिव-इन में रहती थी।

ऑटो चालक का बयान

ऑटो चालक जय सिंह पाल ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाले बृजभान ने 400 रुपए में ऑटो बुक किया। वह अपने घर से एक बक्सा निकालकर लाया। मैंने मना किया कि हम यह नहीं ले जाएंगे, लेकिन उसने जबरदस्ती कहा कि ले चलो। इसी दौरान मुझे शक हुआ। बक्से में हड्डियों जैसी चीजें लग रही थी। एसपी सिटी ने बताया कि पीआरबी कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा एक सूचना दी गई थी कि उसने अपने लोडर वाहन से एक बड़े संदूक के साथ कुछ व्यक्तियों को उतारा है।

लोडर ड्राइवर ने बताया कि संदूक में कुछ संदिग्ध सामान है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और संदूक को देखा गया तो उसमें हड्डियां और जले हुए अवशेष और कोयले जैसी चीज प्रथम दृष्टा प्रतीत हुई। इस पर तत्काल फॉरेंसिक टीम को परीक्षण हेतु बुलाया गया, उनके द्वारा मौके पर सैंपल एकत्रित कर परीक्षण के लिए इकट्ठा किए गए। इस दौरान गीता नाम की महिला मिली। उसने पूछताछ में बताया कि उसके पति रामसिंह रेलवे से रिटायर्ड हैं। वह दूसरी पत्नी है और उनका पति एक तीसरी महिला के साथ रहता था। वह लगातार उनके पति से पैसे मांग करती थी। इसी बात से तंग आकर पति ने उसकी हत्या कर दी। ऐसा उनके पति ने उनको बताया था।

किराए के कमरे में क्या मिला?

आरोपी की पत्नी की सूचना पर पुलिस किराए के कमरे पर पहुंची तो प्रथम दृष्टया घटना कारित किए जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए। पुलिस ने बताया कि मृतका के पूर्व पति द्वारा तहरीर दी जा रही है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(झांसी से आकाश राठौर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर बैठ गया नशे में धुत व्यक्ति, काफी देर तक रुकी रही अमृत भारत ट्रेन

VIDEO: हैदराबाद में वॉशिंग मशीन में हुआ जोरदार धमाका, मकान से उठता धुआं देख सहम गए लोग

 

 

Latest Crime News