सीतापुर: यूपी के सीतापुर में डकैतों ने सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। डकैतों ने रिटायर्ड लेखपाल के घर धावा बोलते हुए परिवार के सभी सदस्यों को असलहे की नोंक पर बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने घर में रखी अलमारी के लॉक को लोहे की रॉड से तोड़कर उसमें रखी करीब 7 लाख की नगदी सहित करीब 50 लाख रुपयों के कीमती जेवर लूट लिए। डकैतों ने घर से जाते समय उन गहनों को भी लूट लिया जो परिवार के लोगों ने अपने शरीर पर पहन रखे थे।
डकैती से इलाके में मचा हड़कंप
डकैती की वारदात की जानकारी होते ही गांव सहित पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एक-एक करके गांव के तमाम लोग पीड़ित रिटायर्ड लेखपाल के घर पहुंच गए। पुलिस के अधिकारियों सहित फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। डकैती की यह सनसनीखेज वारदात तालगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है।
घने कोहरे में छिपकर घर में घुसे डकैत
बताते चलें कि रसूलपुर में रिटायर्ड लेखपाल अमर सिंह वर्मा अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ रहते हैं। शनिवार देर रात डकैतों ने लेखपाल के घर को निशाना बनाया। डकैत घने कोहरे का फायदा उठाते हुए घर में घुस गए और परिवार के सभी सदस्यों को असलहे की नोंक पर बंधक बना लिया। डकैतों ने सबसे पहले घर में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें घर के बाहर रख दिया, ताकि कोई भी पुलिस या आसपास के लोगों से संपर्क न कर सके।
50 लाख के जेवर ले गए लुटेरे
इसके बाद असलहों के दम पर सभी को बंधक बनाए रखा और महिलाओं-पुरुषों को डराकर उनके गहने उतरवाए। फिर डकैतों ने घर में रखी अलमारी और बक्सों को खंगालते हुए करीब 7 लाख रुपये नकद और लगभग 50 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। लूट के दौरान डकैत लगातार परिवार को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। करीब 1 घंटे में वारदात को अंजाम देकर डकैत मौके से भाग गए।
सबूत खंगालने में जुटी पुलिस
डकैतों के जाने के बाद देर रात पीड़ित ने ये जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही तालगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और बदमाशों के भागने के संभावित रास्तों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
(इनपुट- मोहित मिश्रा)
ये भी पढ़ें-
यूपी: टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, लाइन में लगीं कारों को मारी भीषण टक्कर, देखें VIDEO
मौनी अमावस्या पर माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 1 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी
Latest Crime News