Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, लाइन में लगीं कारों को मारी भीषण टक्कर, देखें VIDEO

यूपी: टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, लाइन में लगीं कारों को मारी भीषण टक्कर, देखें VIDEO

यूपी के झांसी में एक टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है। यहां ट्रक ने लाइन में लगीं कारों को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 18, 2026 09:49 am IST, Updated : Jan 18, 2026 09:49 am IST
toll plaza- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर

झांसी: यूपी के झांसी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है। तेज रफ्तार ट्रक ने टोल प्लाजा पर लाइन में लगीं कारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ये टक्कर कितनी भीषण थी। इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह टूट गई हैं और एक टोलकर्मी घायल है।

क्या है पूरा मामला?

झांसी के सेमरी टोल प्लाजा पर एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने टोल कटवा रही एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा सेमरी टोल प्लाजा पर हुआ, जहां टोल भुगतान के लिए खड़ी एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे खड़ी दूसरी कार से जा भिड़ी। हादसे में दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दुर्घटना में टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा एक टोल कर्मी भी घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। पूरा मामला मोंठ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को सामान्य करवाया।

गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर अक्सर किसी न किसी तरह के विवाद की खबर सामने आती है। कभी ये मामला झगड़े तक पहुंच जाता है तो कभी एक्सीडेंट पर लेकिन कुल मिलाकर बात ये है कि अक्सर टोलकर्मी ही शिकार बनते हैं। कभी एक्सीडेंट का तो कभी किसी के गुस्से का। टोलकर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कुछ कदम उठाने की जरूरत है।

इसके अलावा यातायात के नियमों को पालन नहीं करने पर भी कई बार जान-माल का नुकसान होता है। ऐसे में लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरुक रहना बहुत जरूरी है।  (रिपोर्ट- विकास कुमार शर्मा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement