Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: लव मैरिज के 4 महीने बाद पति ने पत्नी की हत्या की, थाने जाकर बोला, "गला घोंटकर मार दिया, लाश कंबल में पड़ी है"

यूपी: लव मैरिज के 4 महीने बाद पति ने पत्नी की हत्या की, थाने जाकर बोला, "गला घोंटकर मार दिया, लाश कंबल में पड़ी है"

यूपी के कानपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन दोनों की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 17, 2026 02:58 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 04:43 pm IST
Kanpur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कानपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या की

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने लव मैरिज के 4 महीने बाद ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पति यहीं नहीं रुका, बल्कि थाने में सरेंडर करने पहुंचा और पुलिस से बोला, "साहब, गला घोंटकर मार डाला, लाश कंबल में पड़ी है।"

क्या है पूरा मामला?

मामला कानपुर के महराजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां लव मैरिज के सिर्फ चार महीने बाद ही पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद महराजपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। रोते-बिलखते हुए उसने इंस्पेक्टर से कहा, "साहब, मैंने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया है। उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है।" यह सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां चारपाई पर कंबल में लिपटी युवती की लाश बरामद हुई।

आरोपी की पहचान सचिन सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले के मोहनपुर गांव का निवासी है। मृतका श्वेता सिंह (उम्र लगभग 20-22 वर्ष) भी इसी गांव की रहने वाली थी। दोनों ने चार महीने पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी। परिवार की नाराजगी के कारण सचिन ने सूरत में प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी कर ली और पत्नी को भी साथ ले गया। हालांकि एक महीने बाद ही दोनों कानपुर लौट आए और महराजपुर थाना क्षेत्र के न्यू हाईटेक सिटी में मुस्कान अस्पताल के ऊपर किराए के एक कमरे में रहने लगे। यहां सचिन ने ऑटो किराए पर लेकर चलाना शुरू किया।

आरोपी सचिन ने पुलिस को क्या बताया?

पुलिस को दिए बयान में सचिन ने पूरा कबूलनामा किया। उसने बताया कि कुछ समय से उसे पत्नी पर शक होने लगा था। श्वेता के खाते में अचानक पैसे आने लगे थे, जिस पर वह कहती थी कि नानी ने भेजे हैं। शुक्रवार की रात सचिन दोस्तों के साथ पार्टी करने गया। रात 9 बजे उसने श्वेता को फोन कर कहा कि वह रात में घर नहीं आ पाएगा। श्वेता ने भी ठीक कहा और सोने की बात कही। लेकिन सचिन का शक गहरा था। वह रात साढ़े 11 बजे अचानक घर लौटा। नीचे का शटर रस्सी से बंधा था, जिसे खोलकर वह ऊपर पहुंचा। कमरा खुला मिला और श्वेता, सामने कमरे में रहने वाले दो-तीन युवकों के साथ बैठी थी। 

सचिन ने शोर मचाया। श्वेता ने युवकों से कहा, "इसे मारो मत, वरना बवाल हो जाएगा।" थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंची, पूछताछ की। युवकों ने कहा कि वे सिर्फ बैठे थे। सचिन ने आपत्ति जताई कि रात 1 बजे कौन बैठा रहता है। पुलिस ने सभी को चौकी ले जाकर समझौता कराया और घर जाने को कहा, साथ ही लड़ाई न करने की हिदायत दी।

घर पहुंचते ही श्वेता और सचिन में जोरदार झगड़ा हुआ। आरोप है कि इस दौरान श्वेता ने कहा, "तूने उन लड़कों को फंसाया तो मैं तुझे भी फंसा दूंगी। सुबह तक उन्हें छुड़ा लूंगी, लेकिन तू नहीं बचेगा।" उसने आगे कहा, "तू चाहे मुझे मार डाल, लेकिन मैं उन तीनों के साथ रहूंगी।" यह सुनकर सचिन का गुस्सा भड़क उठा। उसने गुस्से में श्वेता का गला दबा दिया और वह मौके पर ही दम तोड़ गई।

हत्या के बाद सचिन घबराकर भागा और घंटाघर पहुंचकर 3-4 घंटे तक बैठा रहा। वह सोचता रहा कि दोनों ने घरवालों के खिलाफ शादी की थी, श्वेता का कोई नहीं और उसका भी कोई नहीं। आखिरकार उसने सरेंडर करने का फैसला किया और थाने पहुंच गया।

पुलिस ने क्या बताया?

महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बयान पर घटनास्थल से शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या सचिन के शक में कोई सच्चाई थी या यह सिर्फ गुस्से का नतीजा था।

यह घटना एक बार फिर लव मैरिज के बाद होने वाले पारिवारिक और भावनात्मक तनावों पर सवाल खड़े करती है। कानपुर जैसे शहर में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जहां छोटे-छोटे शक और झगड़े खूनी रूप ले लेते हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। (रिपोर्ट: कानपुर से अनुराग श्रीवास्तव )

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement