Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बर्थडे पर मायावती का ब्राह्मणों को लेकर बड़ा ऐलान, गरमाई UP की सियासत, सपा-बीजेपी ने किया पलटवार

बर्थडे पर मायावती का ब्राह्मणों को लेकर बड़ा ऐलान, गरमाई UP की सियासत, सपा-बीजेपी ने किया पलटवार

मायावती ने अपने जन्मदिन पर सपा-बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बसपा यूपी में विधानसभा चुनाव अकेले चुनाव लड़ेगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 15, 2026 11:16 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 11:20 pm IST
बसपा अध्यक्ष मायावती- India TV Hindi
Image Source : X@MAYAWATI बसपा अध्यक्ष मायावती

लखनऊः बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अब उनकी पार्टी में ब्राह्मणों को तब्बजो दी जाएगी। पार्टी में ब्राह्मणों का सम्मान होगा और जब यूपी में BSP की सरकार बनेगी तो ब्राह्मणों का ख्याल रखा जाएगा। असल में गुरुवार को मायावती का 70वां जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने बुक लॉन्च की। कई मुद्दों पर बातें की, लेकिन उनका सबसे ज्यादा फोकस ब्राह्मणों पर रहा। मायावती ने पिछले महीने यूपी में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी ब्राह्मणों को सम्मान नहीं दे रही है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी कभी ब्राह्मणों को उनका हक नहीं दिया। इसलिए ब्राह्मण समाज को अब इन पार्टियों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।

मायावती ने कहा कि बीएसपी के मूवमेंट को देश में रोकने के लिए कांग्रेस बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल करती रहती है। अभी हाल में ही बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों ने मीटिंग और जुर्म ज़्यादती पर चिंता व्यक्त की जो स्वाभाविक भी है। हमारी पार्टी ने हमेशा ब्राह्मणों को उचित सम्मान दिया है। ब्राह्मणों को किसी का चोखाबाटी नहीं चाहिए। ब्राह्मण बीजेपी,सपा और कांग्रेस के बहकावे में ना आएं। हमारी सरकार में कभी मंदिर ,मस्जिद या चर्च नही तोड़ी गई ।

मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शॉर्ट सर्किट 

मायावती पूरी बात कह पाती इससे पहले ही एक हादसा हो गया। जिस रूम में मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, वहां शॉर्ट सर्किट हुआ। धुंआ निकलने लगा। मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही छोड़कर चली गई। 

सपा और बीजेपी ने किया मायावती पर पलटवार

 

ब्राह्मणों को लेकर मायावती के बयान पर यूपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर उन्हें बसपा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। वहीं, मायावती का बयान आने के बाद समाजवादी पार्टी भी एक्टिव हो गई है। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बसपा को बीजेपी की बी टीम बताया। मेहरोत्रा ने कहा कि माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष पद देकर उनकी पार्टी ने ब्राह्मणों का सम्मान रखा है और पूरा समाज इस बार समाजवादी पार्टी के साथ आ रहा है।

सीएम योगी और अखिलेश यादव ने मायावती को बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। सपा प्रमुख ने उम्मीद जताई कि वह आने वाले दिनों में "संविधान विरोधी" बीजेपी को चुनौती देती रहेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" उन्होंने आगे कहा, "भगवान श्री राम आपको लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।" 

 2007 में मायावती के ब्राह्मण-दलित गठजोड़ ने किया था कमाल

बता दें कि यूपी में मायावती ने 2007 में एक नया प्रयोग किया और 86 विधान सभा सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार उतार दिए। मायावती ने इसे सोशल इंजीनियरिंग  का नाम दिया। बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की पहचान दलित से थी तब बसपा का नया नारा हो गया। ब्राह्मण शंख बजायेगा हाथी बढ़ता जाएगा। 2007 में मायावती की सोशल इंजीनियरिंग काम आई और 41 ब्राह्मण बसपा के टिकट से जीते और मायावती की बहुमत की सरकार बन गई। अब यही प्रयोग मायावती दोबारा करने की कोशिश में नज़र आ रही हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement