तिरुनेलवेली: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी ही क्लास के एक छात्र पर दरांती से हमला कर दिया। इस हमले में सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं बीच-बचाव करने आया एक टीचर भी दरांती लगने से घायल हो गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पेंसिल साझा करने को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद से दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी।
टीचर को भी लगी चोट
दरअसल, पूरा मामला तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक छात्र ने अपनी सहपाठी पर दरांती से हमला कर दिया। हमले में छात्र को कई जगह पर चोटें लगी हैं। इसके अलावा स्कूल में मौजूद एक टीचर बीच-बचाव करने पहुंचा था, उसे भी दरांती से कई जगहों पर चोट लग गई है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र आठवीं क्लास में पढ़ता था। उसका अपने सहपाठी के साथ पेंसिल साझा करने को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों में बातचीत बंद थी।
बैग में छिपाकर लाया दरांती
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र मंगलवार को अपने स्कूल बैग में दरांती लेकर स्कूल पहुंचा था। स्कूल में उसने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र के शरीर पर दो तीन जगहों पर दरांती से कट जाने के घाव हैं और उसकी स्थिति सामान्य है। फिलहाल पीड़ित छात्र और बीच-बचाव करने वाले शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं आरोपी छात्र को बाल कल्याण समिति को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस पूरी घटना पर चिंता व्यक्त की है कि एक छात्र ने स्कूल में इस तरह से हमला कर दिया। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
इस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; जानें क्या कहा
सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीट
Latest Crime News