Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीट

सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Published : Apr 15, 2025 17:56 IST, Updated : Apr 15, 2025 18:24 IST
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं।
Image Source : PTI सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं।

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल चार्जशीट की जांच की है और इस मामले में आगे की कार्यवाही या सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है। माना जा रहा है कि इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

AJL और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा मामला

ED की ओर से नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दायर करने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोनिया-राहुल के खिलाफ ED ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की है। ED ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं- सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। यह मामला एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है।

25 अप्रैल को होगी कोर्ट में सुनवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत (प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट) दाखिल की है। इस चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है।

किन धाराओं में दर्ज हुई शिकायत?

ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा- "वर्तमान प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट को संज्ञान के पहलू पर विचार के लिए इस अदालत के समक्ष 25 अप्रैल, 2025 को रखा जाएगा।" बता दें कि ED की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2022 की धारा 44 और 45 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग अपराध के लिए प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट दर्ज की गई है। ये एक दंडनीय अपराध है।

ये भी पढ़ें- 'मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका?', रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को दिया ये चैलेंज

'RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं है', पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का ऐलान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement