A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में बुजुर्ग के घर पर बदमाशों का हमला, लाठी-डंडों और तलवार से किए वार

दिल्ली में बुजुर्ग के घर पर बदमाशों का हमला, लाठी-डंडों और तलवार से किए वार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में देर रात दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग के घर पर लाठी, रॉड और तलवार से हमला किया। उन्होंने गली में खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।

Delhi crime news, Sultanpuri attack, elderly house attack Delhi- India TV Hindi Image Source : REPORTER'S INPUT दिल्ली के सुल्तानपुरी में बदमाशों ने बुजुर्ग के घर पर हमला कर दिया।

नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक बुजुर्ग के घर पर 2 सिरफिरे बदमाशों ने देर रात हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडों, रॉड और तलवार से घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ वार किए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने गली में खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और उन्हें नुकसान पहुंचाया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस अब इन वीडियो फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान और तलाश कर रही है। बता दें कि घटना की शुरुआत तब हुई जब दोनों बदमाश घर के दरवाजे पर पहुंचे।

बदमाश को धक्के मारते हुए अपने साथ ले गई महिला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बदमाश ने लगातार रॉड से दरवाजे पर हमले किए। वह न सिर्फ हमला कर रहा था, बल्कि गाली-गलौच भी कर रहा था और जान से मारने की धमकियां दे रहा था। इसी बीच, उसका दूसरा साथी भी रॉड लेकर वहां पहुंच गया। लेकिन इससे पहले कि दूसरा बदमाश हमला कर पाता, एक महिला वहां आई और उसे धक्के मारते हुए अपने साथ ले गई। हालांकि, पहला बदमाश नहीं रुका और वह दरवाजे पर रॉड से वार पर वार करता रहा। तभी घर का दरवाजा खुला और एक शख्स बाहर निकला जिसे देखते ही बदमाश घबरा गया। उसने रॉड फेंक दी और भागने लगा। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आया।

दोनों बदमाशों ने गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया

घर पर हमला करने से पहले, दोनों बदमाशों ने गली में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। उन्होंने पहले एक के बाद एक रॉड मारकर बाइक को नुकसान पहुंचाया, फिर वहां खड़ी कार पर हमला किया। बदमाशों ने तलवार से कार के पीछे का शीशा तोड़ा, फिर साइड का शीशा फोड़ा और आखिर में कार के सामने रॉड से वार किए। इस तरह उन्होंने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के बाद ही दोनों बदमाश घर की तरफ बढ़े और दरवाजे पर रॉड से हमला करने लगे। पीड़ित बुजुर्ग के घर पर हुई इस पूरी वारदात को CCTV कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने इन फुटेज को देखा है और अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।