मामूली विवाद बना काल, शराब के नशे में युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या
गीता कॉलोनी इलाके में शराब के नशे में हुए झगड़े ने एक युवक की जान ले ली। मृतक मटका बनाने का काम करता था, साथ ही रिक्शा भी चलाता था।

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली का गीता कॉलोनी इलाका शुक्रवार रात उस वक्त दहल गया, जब शराब के नशे में हुए एक मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बहस इतनी बढ़ी कि एक युवक ने दूसरे के सिर पर लकड़ी के डंडे से हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह वारदात शुक्रवार 17 जनवरी की रात करीब 9:49 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि गांधी नगर स्थित एसकेवी नंबर-1 स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा है। जब तक पुलिस और स्थानीय लोग उसे अस्पताल पहुंचाते, उसकी स्थिति बेहद नाजुक हो चुकी थी।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान दानुआ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था। वह गांधी नगर इलाके में मटके बनाने का काम करता था और गुजर-बसर के लिए रिक्शा भी चलाता था।
कैसे हुई वारदात?
चश्मदीद खुशी राम के बयान के मुताबिक, घटना के वक्त आरोपी और मृतक दोनों शराब के नशे में थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली बहस शुरू हुई। गाली-गलौज बढ़ते ही मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान आरोपी बंटी ने पास पड़ा एक भारी लकड़ी का डंडा उठाया और दानुआ के सिर पर पूरी ताकत से प्रहार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि दानुआ मौके पर ही गिर पड़ा और उसके मुंह व सिर से भारी मात्रा में खून बहने लगा।
सूचना मिलते ही थाना गीता कॉलोनी की पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक फोटोग्राफी कराई गई। शव को तुरंत जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। बंटी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (अतरौली) का निवासी है और वह भी पेशे से रिक्शा चालक है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि विवाद की मुख्य वजह का स्पष्ट पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें-
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी से मचा हड़कंप
14 दिन में 4 करोड़ की ठगी... निवेश के नाम पर चपत लगाने वाला गिरोह बेनकाब, 8 ठग पकड़े गए