दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं और अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज दिल्ली के किसी न किसी इलाके से दिल दहला देने वाली क्राइम की खबर आ रही है। अब राजधानी में अपराध का ताजा मामला मंगोलपुरी इलाके से सामने आई है। यहां चाकूबाजी की घटना में बदमाशों ने एक युवक को बेरहमी से मार डाला है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से।
कैसे की गई हत्या?
जानकारी के मुताबिक, बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में चार युवकों ने सरेआम युवक पर चाकू से हमला किया। ये पूरी घटना एन ब्लॉक मंगोलपुरी में हुई है। युवक ने बदमाशों से भागकर एक घर मे घुसकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह उनके हाथों से बच नहीं सका। बदमाशों द्वारा युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत हो गई है। ये खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस ने जांच शुरू की
मंगोलपुरी में हुई इस खौफनाक घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया की मंगोलपुरी में चाकूबाजी में घायल मरीज को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक की पहचान आकाश पुत्र रामेश्वर, उम्र 25 साल के रूप में की गई है। मृतक रेहड़ी लगाने का काम करता है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में साल 2023 से 2025 के बीच गंभीर अपराधों में आई कमी, जानें कितनी हत्याएं, लूट और रेप के मामले सामने आए
दिल्ली में लूट का ये Video हैरान कर देगा, बदमाशों ने व्यापारी को सड़क पर घेरकर लाखों रुपये लूटे