A
Hindi News दिल्ली हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव: केजरीवाल- दिल्ली में शांति की जिम्मेदारी केंद्र की, कपिल मिश्रा- यह आतंकी वारदात

हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव: केजरीवाल- दिल्ली में शांति की जिम्मेदारी केंद्र की, कपिल मिश्रा- यह आतंकी वारदात

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है।

Hanuman Jayanti Stone Pelting, Jahangirpuri Stone Pelting, Hanuman Jayanti Political Reactions- India TV Hindi Image Source : PTI FILE Delhi CM Arvind Kejriwal and BJP Leader Kapil Mishra.

Highlights

  • उपद्रवियों ने कुछ जगहों पर पथराव के साथ-साथ आगजनी भी की, जिससे अफरातफरी मच गई।
  • कुशल सिनेमा के पास हुई इस वारदात में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई।
  • घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पसर गया, और साथ ही साथ सियासत भी तेज हो गई।

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर कुछ उपद्रवियों ने  पथराव कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवियों ने कुछ जगहों पर पथराव के साथ-साथ आगजनी भी की, जिससे अफरातफरी मच गई। कुशल सिनेमा के पास हुई इस वारदात में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पसर गया, और साथ ही साथ सियासत भी तेज हो गई। घटना के बाद जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शांति व्यवस्था केंद्र की जिम्मेदारी है, वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि इसे आतंकी हमले के तौर पर लिया जाना चाहिए।

‘हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है’
घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक-एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है। जहांगीरपुरी में जो हुआ को संयोग नहीं प्रयोग है। इसे आतंकी हमले की तरह लिया जाना होगा। जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश। ये वही लोग है जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे। इनको कुचला जाना जरूरी।’

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में शांति व्यवस्था केंद्र की जिम्मेदारी
जहांगीरपुरी में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार दिल्ली में हालात काबू में करे। दिल्ली में शांति की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। बिना शांति के देश तरक्की नहीं कर सकता। सब लोगों को शांति और व्यवस्था बनाए रखनी है।’ वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘हनुमान जन्मोत्सव पर आज जहांगीरपूरी दिल्ली में पथराव की घटना हुई.. ये राजधानी दिल्ली में एक बड़ी साज़िश के तहत हो रहा है इसकी तत्काल जाँच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले। सबसे अपील है सद्भावना बनाए रखें।’

पत्थर तलवार और गोलियों की बौछार: विनोद बंसल
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल हैं। बंसल ने लिखा, 'दिल्ली के जहांगीरपुरी में #हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर इस्लामिक जिहादियों ने की पत्थर, तलवार व गोलियों की बौछार।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली के जहांगीर में शोभायात्रा पर हुए हमलों में अनेक पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों हिन्दू घायल हुए हैं। कई गाडियों को किया छतिग्रस्त।'