नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्पशूटरों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शूटर के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए ये दोनों शूटर दिल्ली के पश्चिम विहार और विनोद नगर इलाकों में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल थे।
बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी
नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दोनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी पश्चिम विहार स्थित आर.के. फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक बिजनेसमैन पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल थे।
बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, कारतूस बरामद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम विहार और वेस्ट विनोद नगर में हुई घटनाओं के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगातार तलाश में जुटी थीं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें-
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल
Maharashtra Municipal Corporation Elections Live: मुंबई का किंग कौन? महाराष्ट्र के शहरों में चलेगा किसका जादू? BMC समेत 29 नगर निकायों के लिए मतदान आज