दिल्ली की सियासत में एक बार फिर 'चिट्ठी युद्ध' छिड़ गया है, लेकिन इस बार तेवर पहले से कहीं ज्यादा तल्ख और निजी हमलों से भरे हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक 15 पन्नों का पत्र लिखकर न केवल प्रदूषण के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया, बल्कि कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि दिल्ली में आज जो इमरजेंसी जैसे हालात हैं, उसके लिए आपकी सरकार की "11 साल की उपेक्षा और आपराधिक निष्क्रियता" जिम्मेदार है। एलजी ने अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में उन पर दिल्ली की जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने और हार के बाद संवाद के रास्ते बंद करने के आरोप लगाए हैं।
LG के पत्र के बड़े खुलासे
- उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र में एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने लिखा, "जब आप मुख्यमंत्री थे और मैं आपसे प्रदूषण पर बात करता था, तो आप कहते थे कि यह सिर्फ 15-20 दिनों का हंगामा है। इसके बाद मीडिया और NGO वाले सब भूल जाएंगे।"
- एलजी ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए भी अरविंद केजरीवाल को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "अगर 11 वर्षों में कुछ काम किया होता तो दिल्ली में प्रदूषण का ये हाल न होता।"
- वीके सक्सेना ने कहा कि आप सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणा करते थे, काम कोई नहीं करते थे। साथ ही, सक्सेना के कहा कि आप सबको हमेशा मूर्ख नहीं बना सकते हैं। आपके साथ भी यही हुआ। दिल्ली की जनता ने आपको हरा दिया।
- वीके सक्सेना ने ये भी आरोप लगाया कि चुनाव हारने बाद अरविंद केजरीवाल ने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। दीपावली की शुभकामना देने के लिए कॉल किया था, तब पता चला कि केजरीवाल ने LG का नंबर ब्लॉक कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
VIDEO: कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेन गए खिलाड़ियों को नहीं मिली सीट, ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठकर करना पड़ा सफर
'चाचा-भतीजा' और 'भाई-भाई' साथ-साथ! महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव पर नया अपडेट, जानें