दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 25 साल के आरोपी बेटे ने अपनी ही मां, बहन और भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया है। हत्या की पीछे की वजह बताई है।
तीनों के शव कब्जे में लिए गए
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रिपल मर्डर के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोस का हर कोई शख्स इस वारदात के बाद से सहम गया है।
थाने पहुंच कहा- परिवार के सदस्यों को मार डाला
इस पूरे वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम 5 बजे एक घटना की सूचना मिली, जिसमें यशवीर सिंह नाम का एक व्यक्ति, जिसकी उम्र लगभग 25 साल है, जो मंगल बाजार इलाके का रहने वाला है। वह लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और पुलिस को बताया कि आर्थिक समस्याओं के कारण उसने अपनी मां, बहन और भाई परिवार के 3 सदस्यों को मार डाला है।
पुलिस ने शुरू की आगे की जांच
आरोपी ने कहा कि मरने वालों में उसकी मां कविता (46 साल), बहन मेघना (24 साल) और भाई मुकुल (14 साल) हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत बताए गए पते पर पहुंचीं। पुलिस को जांच करने पर घर के अंदर मां, बहन और भाई के शव मिले। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अभी आगे की जांच जारी है।