A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी का नया वीडियो आया सामने, ऐसे जमा हुए थे उन्मादी

दिल्ली: तुर्कमान गेट इलाके में पत्थरबाजी का नया वीडियो आया सामने, ऐसे जमा हुए थे उन्मादी

दिल्ली में तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी हुई है। इसका नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्मादी भीड़ पत्थर बरसाती हुई दिख रही है।

turkman gate stone pelting- India TV Hindi Image Source : REPORTERS INPUT दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात तब हंगामा मच गया जब पुलिस और MCD की टीम, तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण को ढहाने के लिए पहुंची। उपद्रवियों ने पहले तो सरकारी काम में बाधा डाली और फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना का एक नया वीडियो अब सामने आया है। जिसमें उन्मादियों की भीड़ में मौजूद लोग गली में एक साथ आगे बढ़ते हैं और पत्थर बरसाने लगते हैं।

FIR में दंगों धाराएं भी लगाई गईं

बता दें कि पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और उसमें दंगों की धाराएं भी लगाई हैं। पुलिसकर्मियों की शिकायत पर ये FIR दर्ज हुई है। इस केस में 5 से 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस को ड्रोन सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल वीडियो मिले हैं। पता चला है कि भीड़ को बुलाने के लिए एक-दो मैसेज सर्कुलेट हुए थे।

मंत्री सिरसा की दो टूक

इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'तुर्कमान गेट के पास कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है। कोर्ट के आदेश का तामील कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।'

पत्थरबाजी पर क्या बोले लोकल?

पत्थरबाजी की घटना के बाद लोगों को घर में रहने के लिए बोला जा रहा है। लोग परेशान हैं क्योंकि मार्केट बंद है। लोगों को एकजुट नहीं होने दिया जा रहा है। मोहम्मद ने एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि हमें रात में अंदर रहने का आदेश था, हम अंदर थे और जो पथराव हुआ वो गलत है। जानकारी के मुताबिक, कुछ जमात के लोग मस्जिद से निकले, बात नहीं की बस ये बोला कि दूसरी मस्जिद जा रहे हैं जमात के लिए।

'मस्जिद तोड़ने की फैली थी अफवाह'

इस मामले पर लोकल मुस्लिम महिला समीना बेगम और उनके पति सिकंदर अली ने कहा कि पथराव गलत था। ये अफवाह फैली कि मस्जिद को तोड़ा जाएगा। लोगों ने फैलाई है अफवाह। कार्रवाई सही हुई है। पथराव गलत था, इससे पब्लिक परेशान हो रही है।