A
Hindi News एजुकेशन AISSEE 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

AISSEE 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

AISSEE 2025 की परीक्षा के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

AISSEE 2025 की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने अभी तक AISSEE परिणाम 2025 घोषित नहीं किया है। हालांकि, इसकी  अनंतिम उत्तर कुंजी 5 मई को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 7 मई, 2025 को बंद कर दी गई थी। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तारीख और समय भी अभी तक साझा नहीं किया गया है। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE/ पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे। 

बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापन किया जाएगा और यदि सही पाया जाता है, तो उत्तर कुंजी को तदनुसार संशोधित किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा।

कैसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: exam.nta.ac.in/AISSEE/
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध AISSEE Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद रिजल्ट को चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा के प्रत्येक विषय में मिनिमम 25% अंक और AISSEE-2025 के सभी विषयों में कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करता है, तो वह मौजूदा सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। कक्षा 6 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों में प्रवेश के लिए परीक्षा ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं पर आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें- 

CLAT काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 26 मई को पहली अलॉटमेंट लिस्ट होगी जारी
 

 

Latest Education News