A
Hindi News एजुकेशन IIM के अलावा भारत के बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज कौन से हैं? देखें यहां टॉप 7 की लिस्ट

IIM के अलावा भारत के बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज कौन से हैं? देखें यहां टॉप 7 की लिस्ट

मैनेजमेंट की पढ़ाई के मामले में देश का नंबर 1 कॉलेज IIM अहमदाबाद है। लेकिन क्या आप IIM के अलावा देश के बेस्ट मैनेजमेंट संस्थान कौन से हैं, इससे अवगत हैं। आइए इस खबर के जरिए IIM के अलावा भारत के टॉप 7 मैनेजमेंट कॉलेज कौन से हैं, ये जानते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सांकेतिक फोटो

अगर आप अपनी आगे की पढ़ाई को मैनेजमेंट क्षेत्र में करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। अधितकतर स्टूडेंट्स को बेस्ट कॉलेज चूज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप भी मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश में हैं लेकिन IIM (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) के अलावा, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज इस खबर के जरिए हम आपको IIM के अलावा देश के टॉप 5 मैनेजमेंट संस्थानों कौन से हैं, ये बताएंगे। तो चलिए जानते हैं। 

सबसे पहले इस लिस्ट में नाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली का आता है। यह संस्थान नई दिल्ली, दिल्ली में स्थित है, जिसका NIRF 2025 रैंकिंग 4 है और स्कोर 78.94। बाकी संस्थानों के नामों से आप नीचे बताए गई सूची के माध्यम से अवगत हो सकते हैं। 

IIM के अलावा टॉप 7 मैनेजमेंट संस्थान

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए IIM के अलावा देश के टॉप 7 संस्थानों के नाम को नीचे लिस्ट में देख सकते हैं।

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi): स्कोर- 78.94,  रैंक- 4
  2. मैनेजमेंट डेवलेपमेंट कॉलेज (Management Development Institute, Gurugram): स्कोर- 71.96,  रैंक- 9
  3. एक्सएलआरआई, जमशेदपुर(XLRI, JAMSHEDPUR): स्कोर- 70.63, रैंक- 10
  4. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (Symbiosis Institute of Business Management): स्कोर- 67.90,  रैंक- 11
  5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur): स्कोर- 66.97,  रैंक- 12
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras): स्कोर- 66.50,  रैंक- 13
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay): स्कोर- 65.82,  रैंक- 14

उक्त लिस्ट में कॉलेजों/संस्थानों की बताई गई रैंकिंग NIRF रैंकिंग 2025 के अनुसार है। यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए एक बेहतर संस्थान की खोज कर रहे हैं तो उक्त लिस्ट आपके काम आ सकती है। हालांकि, इन कॉलेजों में भी दाखिला लेना कोई आसान नहीं है, स्टूडेंट्स इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

IOCL JE भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जानें आगे का प्रोसेस

Latest Education News