BPSC 71st CCE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 1250 पदों पर होगी भर्ती; पढ़ें डिटेल
बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 71st CCE 2025 नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। आइए इस खबर के जरिए पात्रता, वैकेंसी समेत जरूरी विवरण की डिटेल को जानते हैं।

BPSC 71st CCE 2025 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बीपीएससी 71वीं CCE 2025 अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के जरिए 1250 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होगी। वहीं, उम्मीवार 30 जून 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जोकि लास्ट डेट है।
पात्रता मानदंड
- परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- प्रत्येक सेवा के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अनारक्षित (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए 42 वर्ष है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध BPSC 71वीं CCE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क
- जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक परीक्षा (यानी 7155 सीसीई / एफएओ) के लिए बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा और प्रत्येक परीक्षा (यानी 71वीं सीसीई / एफएओ) के लिए श्रेणीवार अलग से भुगतान करना होगा:-
- सामान्य अभ्यर्थियों एवं अन्य अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये।
- केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, सभी (आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी) महिला अभ्यर्थियों के लिए जो बिहार राज्य की स्थाई निवासी हों तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या अधिक) के लिए 150 रुपये।
नोटिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में DM की एक अनूठी पहल, सुपर 30 की तर्ज पर बनेगा सुपर 50; स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे JEE और नीट की तैयारी