A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा बीएसईबी बिहार बोर्ड ने जारी की कक्षा 9, 11 की डेटशीट, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

बीएसईबी बिहार बोर्ड ने जारी की कक्षा 9, 11 की डेटशीट, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। बिहार की कक्षा 9, 11 की डेटशीट जारी कर दी गई है। डेटशीट की मानें तो मार्च में परीक्षा शुरू हो रहे हैं।

 BSEB Bihar Board Class 9, 11 Datesheet- India TV Hindi Image Source : FILE BSEB Bihar Board Class 9, 11 Datesheet

अगर आप इस बार कक्षा 9 और 11 में हैं तो ये खबर आपके लिए खासा जरूरी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 6 मार्च, 2024 को बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 9, 11 डेटशीट 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा या कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यहां टाइम टेबल देख सकते हैं। बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 11 थ्योरी परीक्षा 2024  मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी।

20 मार्च को होगा खत्म

टाइम टेबल के मुताबिक, परीक्षा 13 मार्च से शुरू होगी और 20 मार्च 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 11 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बीएसईबी कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा फिजिक्स और पॉलिटिकल साइंस के पेपर के साथ शुरू होगी और इतिहास और होम साइंस के पेपर के साथ समाप्त होगी।

दो पालियों में होगी परीक्षा

कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा भी मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 16 मार्च को शुरू होगी और 20 मार्च 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 9 की परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक / दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे/ शाम 5.15 बजे तक। बीएसईबी कक्षा 9 की परीक्षा मातृभाषा और सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ शुरू होगी और वैकल्पिक पेपर के साथ समाप्त होगी।

BSEB Class 11 timetable 

BSEB Class 9 timetable 

ये भी पढ़ें:

पुलिस में नौकरी करने का है सपना तो न चूकें ये मौका, इस राज्य में निकली बंपर भर्ती; 10000 से ज्यादा है वैकेंसी

 

Latest Education News