A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा BSEB Intermediate 2026 Exams: बिहार में 2 फरवरी से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को इन नियमों का रखना होगा ध्यान

BSEB Intermediate 2026 Exams: बिहार में 2 फरवरी से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को इन नियमों का रखना होगा ध्यान

BSEB Intermediate 2026 Exams: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन 2 फरवरी से 13 फरवरी, 2026 तक दो शिफ्टों में किया जाएगा।

BSEB Intermediate 2026 Exams Bihars Class 12 exams will begin on February 2nd - India TV Hindi Image Source : FREEPIK बिहार में परीक्षाएं।

BSEB Intermediate 2026 Exams: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने चल रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 से पहले एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें छात्रों को निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्रों में जबरन प्रवेश करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, निर्धारित समय के बाद परीक्षा परिसर में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले किसी भी परीक्षार्थी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे उम्मीदवारों को दो साल के लिए परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

केंद्रों पर निगरानी के आदेश 

बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि यह कदम परीक्षाओं के संचालन में अनुशासन, पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अधिकारियों को सभी केंद्रों पर प्रवेश बिंदुओं की कड़ी निगरानी रखने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी), पटना ने 6 जनवरी को कक्षा 10 (मैट्रिक) की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। स्कूल प्रमुख बोर्ड के आधिकारिक परीक्षा पोर्टल exam.biharboardonline.org से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईबी  की  कक्षा 10 की थ्योरी परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली हैं। 

 इन नियमों का रखना होगा ध्यान 

2 से 13 फरवरी तक चलेंगी इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन 2 फरवरी से 13 फरवरी, 2026 तक दो शिफ्टों में किया जाएगा। बिहार बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए  छात्रों को उन सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे जिनमें उन्होंने थ्योरी पेपर दिए हैं। बिहार बीएसईबी  के प्रैक्टिकल भाग के लिए उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत हैं।  

Latest Education News