A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा OBC कैटेगरी वालों के लिए NEET UG 2025 के कटऑफ कितने जाएंगे? जानें

OBC कैटेगरी वालों के लिए NEET UG 2025 के कटऑफ कितने जाएंगे? जानें

NEET UG के एग्जाम खत्म हो चुके हैं, अब छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हैं। बता दें कि रिजल्ट के साथ ही नीट का कटऑफ भी जारी किया जाता है।

NEET UG 2025- India TV Hindi Image Source : META AI NEET UG 2025

NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई को संपन्न हो गई। यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में हजारों सेंटर पर आयोजित की गई। ऐसे में अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है, जिसके जून माह में जारी होने की संभावना है। एनटीए के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक, नीट का रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी किया जाएगा, जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जानकारी दे दें कि नीट यूजी के जरिए ही देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीयूएमएस और बीएस (एच) नर्सिंग समेत कई यूजी कोर्सों में एडमिशन मिलता है।

जानकारी दे दें कि नीट यूजी के रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी किए जाएंगे। कटऑफ हर कैटेगरी के छात्रों के लिए अलग-अलग जाती है, ऐसे में सवाल उठता है कि इस साल ओबीसी कैटेगरी का कटऑफ कितना जा सकता है? आइए जानते हैं इसका जवाब...

कटऑफ पर ये फैक्टर डालते हैं प्रभाव

नीट यूजी के कटऑफ परीक्षा में आए डिफिकल्ट, कितने अधिक और कम छात्रों ने परीक्षा दी है और देश में यूजी कोर्सों के लिए कितनी सीटें हैं इस पर डिपेंड होता है। अगर पेपर कठिन आया है या परीक्षा में कम लोग शामिल हुए या फिर कोई नया मेडिकल कॉलेज खुला है तो कटऑफ कम जाता है, नहीं तो कटऑफ बढ़ जाता है।

कितना जाएगा ओबीसी का कटऑफ?

एक्सपर्ट की राय है कि कटऑफ इस बार ओबीसी कैटेगरी वालों को थोड़ा राहत दे सकता है। चूंकि पास होने के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 40 फीसदी है, ऐसे में इस साल नीट यूजी का कटऑफ ओबीसी कैटेगरी को राहदत देते हुए 161-127 जा सकता है। ऐसे में एससी और एसटी के लिए भी कटऑफ 161-127 जा सकता है। नंबर वाइज बात करें तो ओबीसी कैटेगरी के लिए 525-560 नंबर लाने होंगे।

ये भी पढ़ें:

नीट परीक्षा: पेपर बेचने के आरोप में राजस्थान में तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, करने वाले थे लाखों की ठगी
NEET UG 2025 में क्या नेगेटिव मार्किंग होगी? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

Latest Education News