आज जारी होंगे IIT JAM के स्कोर कार्ड, यहां जानें कैसे कर सकेंगे चेक
IIT JAM 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT) गुवाहाटी आज यानी 3 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स(JAM) के विस्तृत स्कोरकार्ड जारी करेगा।
IIT JAM: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(IIT) गुवाहाटी आज यानी 3 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स(JAM) के विस्तृत स्कोरकार्ड जारी करेगा। बता दें कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम पिछले महीने घोषित किया गया था। इसके बाद अब विस्तृत स्कोरकार्ड, जो एंट्रेंस या अन्य उद्देश्यों के लिए आवश्यक है, जारी किया जाएगा। स्कोर कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक JAM स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार 11 से 25 अप्रैल के बीच प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस साल, कुल 68,274 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 54,714 परीक्षा में शामिल हुए। JAM स्कोरकार्ड देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी ई-मेल आईडी, नामांकन आईडी या रजिस्ट्रशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
ऐसे चेक करें
- सबसे पहले IIT गुवाहाटी-JAM 2023 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद पूछे गए विवरण दर्ज करें और उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करें।
- अब अपना JAM 2023 स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें।
इन विषयों के लिए आयोजित होता है JAM
JAM 2023 सात विषयों के लिए आयोजित किया जाता है। इनमें अर्थशास्त्र (EN), जैव प्रौद्योगिकी (BT), भूविज्ञान (GG), रसायन विज्ञान (CY), गणितीय सांख्यिकी (MS), भौतिकी (PH), और गणित (MA) शामिल हैं। इन विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों में 3,000 से अधिक सीट IITs द्वारा भरा जाएगा। इसके अलावा, NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTIs) में 2,300 से अधिक सीटें JAM 2023 के माध्यम से भरी जाएंगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Board Scrutiny: 10वीं स्क्रूटनी के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें कैसे करें अप्लाई
UP Anganwadi Bharti: जल्द होगी यूपी आंगनवाड़ी में हजारों पदों पर रिक्रूटमेंट, 10-12 साल से नहीं हुई थी भर्ती