JEECUP 2026 के लिए शुरू हुए आवेदन, डायरेक्ट लिंक से इच्छुक फौरन करें अप्लाई
JEECUP 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2026 है।

JEECUP 2026 के लिए आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। JEECUP 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को जेईईसीयूपी 2026 के लिए आवेदन करना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 300 रुप में भुगतान करना होगा और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये के रूप में भुगतान करना होगा। पेमेंट नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड और UPI से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार JEECUP की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
आवेदन में संशोधन
JEECUP 2026 के आवेदन में संशोधन हेतु करेक्शन विंडो 26 अप्रैल 2026 को खोली जाएगी और ये 30 अप्रैल 2026 तक चलेगी। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करना हो वे सभी आखिरी तिथि तक या उससे पहले ही कर दें।
प्रवेश पत्र कब जारी होगा?
इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को 8 मई 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कब होगी परीक्षा?
JEECUP 2026 परीक्षा का आयोजन 15 मई 2026 से 22 मई 2026 के बीच किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
एक IAS को शुरुआत में कितनी सैलरी मिलती है? जान लें यहां