A
Hindi News एजुकेशन झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो

झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बढ़िया खबर है। झारखंड बोर्ड (JAC- झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने कक्षा10वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। एडमिट डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट - jacexamportal.in और jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए, स्कूल अधिकारियों को अपने स्कूल ID और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।  

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद स्कूल अधिकारी मुहर/सील और प्रिंसिपल के सिग्नेचर कर बांटना होगा। बता दें कि छात्र खुद एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स 

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर 'डाउनलोड सेकेंडरी एडमिट कार्ड' वाले लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। 
  • इसके बाद हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। 

डायरेक्ट लिंक 

एडमिट कार्ड में डिटेल्स 

एडमिट कार्ड में कैंडिडेट की डिटेल्स, एग्जाम शेड्यूल, एग्जाम सेंटर की डिटेल्स और फॉलो किए जाने वाले निर्देश शामिल होते हैं। 

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • विषय
  • परीक्षा केंद्र
  • रिपोर्टिंग का समय
  • निर्देश

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक बेहद आवश्यक डॉक्यूमेंट है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। नवीनतम अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें- 

JEE Main 2026 Admit Card: जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

Latest Education News