A
Hindi News एजुकेशन नौकरी CBSE ने 100 से ज्यादा इन पदों पर निकाली भर्ती, चल रहे आवेदन; जान लें क्या है आखिरी तारीख

CBSE ने 100 से ज्यादा इन पदों पर निकाली भर्ती, चल रहे आवेदन; जान लें क्या है आखिरी तारीख

CBSE ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट्स ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए सीबीएसई 100 से ज्यादा रिक्तियों को भरेगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने जूनियर असिस्टेंट समेत दूसरे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2025 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक .ा इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ऑर्गनाइजेशन में 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। नीचे बताए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें। 

आवेदन शुल्क 

SC/ST/PwBD/एक्स-सर्विसमैन/महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फीस लागू नहीं है लेकिन प्रोसेसिंग फीस सभी के लिए लागू है (जरूरी)। ऐसे में SC/ST/PwBD/एक्स-सर्विसमैन/महिला कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹250/- का भुगतान करना होगा। अनरिजर्व्ड/OBC/EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ग्रुप A के लिए ₹1750/- और ग्रुप B और C के लिए ₹1050 देने होंगे। पेमेंट डेबिट कार्ड्स (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड्स (UPI, PPI वॉलेट और क्रेडिट लाइन पर Rupay CC को छोड़कर), इंटरनेट बैंकिंग और UPI का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 124 पदों को भरा जाएगा। 

  • असिस्टेंट सेक्रेटरी: 8 पोस्ट
  • असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट डायरेक्टर: 27 पोस्ट
  • अकाउंट्स ऑफिसर: 2 पोस्ट
  • सुपरिंटेंडेंट: 27 पोस्ट
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 9 पोस्ट
  • जूनियर अकाउंटेंट: 16 पोस्ट
  • जूनियर असिस्टेंट: 35 पोस्ट

ये भी पढ़ें- 

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की क्या है आयु सीमा? 25 हजार से ज्यादा है वैकेंसी

Latest Education News