अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) में कांस्टेबल (जीडी) और SSB में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पदों पर भर्ती (SSC GD कांस्टेबल भर्ती) निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए 25 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस विवरण से भिज्ञ होंगे।
आवेदन करने की आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष तय है। वहीं, आवेदनकर्ता की अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए। सरल भाषा में कहें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लकि करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- उम्मीदवार आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
कितने पदों को भरा जाएगा?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25487 पदों को भरा जाएगा।
नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को स्टाफ सेलेक्शन कमीशना की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-