अगर आप सीटीईटी फरवरी 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं या अगल सेशन की तैयरी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। सबसे पहले बता दें कि सीटीईटी फरवरी 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीटीईटी पास करने के बाद कितने दिन तक वैलिड रहता है? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से इस सवाल के जवाब को जानेंगे।
सीटीईटी सर्टिफिकेट कितने साल तक वैलिड रहता है?
जानकारी दे दें कि सीटीईटी सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड रहता है। एक बार पास करने के बाद इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी आजीवन रहती है।
क्या है सीटीईटी फरवरी 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट?
सीटीईटी फरवरी 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 दिसंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
सीटीईटी फरवरी 2026 के लिए कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लकि करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें और आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
सीटीईटी फरवरी 2026 हेतु आवेदन करने के लिए सीधा लिंक
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई मेक्सिम सीमा नहीं है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें-
CAT 2025 आंसर-की के खिलाफ कब से और कैसे कर सकेंगे ऑब्जेक्शन? जान लें यहां