हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव रेवेन्यू एजेंसी (HPCRA) ने पटवारी पदों पर भर्ती निकाली है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार आवेदन शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 500 से अधिक पोस्ट्स को भरा जाएगा। 12वीं पास और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले कैंडिडेट अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।
कब से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2025 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना आवश्यक है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 निर्धारित है, वहीं आवेदनकर्ता की अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय है। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट लागू है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कितने पदों को भरा जाएगा?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस में दो चरण शामिल हैं। जिसमें एक रिटन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा।
ये भी पढ़ें-
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की क्या है आयु सीमा? 25 हजार से ज्यादा है वैकेंसी
Latest Education News