CAT 2025 आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन आज से, इन आसान स्टेप्सस से करें आंसर-की को चैलेंज
CAT 2025 आंसर-की 2025 के खिलाफ आपत्ति उठाने हेतु ऑब्जेक्शन विंडो खोल दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोझिकोड ने आज यानी 8 दिसंबर 2025 को CAT 2025 आंसर-की 2025 के खिलाफ आपत्ति उठाने हेतु ऑब्जेक्शन विंडो खोल दी है। ऐसे में जो कैंडिडेट प्रोविजनल की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं, वे सभी IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि ऑब्जेक्शन रेज करने की आखिरा तारीख 10 दिसंबर 2025 है। ध्यान रहे उम्मीदवार 10 दिसंबर रात 11.55 तक ही ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही ऑब्जेक्शन रेज कर दें। ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपोयग करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, "जिन कैंडिडेट्स ने टेस्ट पूरा कर लिया है, उन्हें CAT वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक के ज़रिए, अपनी CAT एप्लीकेशन लॉगिन ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके, आंसर की पर कोई ऑब्जेक्शन उठाने का ऑप्शन दिया जाएगा।
CAT 2025 आंसर-की के खिलाफ कैसे करें ऑब्जेक्शन
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद IIM CAT Answer Key 2025 ऑब्जेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां कैंडिडेट्स को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन हो जाने के बाद, आंसर-की दिखाई देगी।
- अब उम्मीदवार आंसर-की चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
- अब उम्मीदवार उस आंसर पर क्लिक करें जिस पर आप ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं।
- इसके बाद सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
बता दें कि CAT परीक्षा 30 नवंबर 2025 को हुई थी। लगभग 2.95 लाख कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देश भर के 170 टेस्ट सेंटर पर 3 सेशन में आयोजित हुई थी। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
UPSC CSE 2025 Interview: पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक