संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल होंगे वे सभी UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से ई-समन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदावारों अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उम्मीदवार ई-समन लेटर को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार वहां मांगे गए विवरण को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जाएंगे।
- अब उम्मदवार डाउनलोड करें और आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
ई समन लेटर को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
बता दें कि पर्सनैलिटी टेस्ट 8 दिसंबर, 2025 से शुरू होगा जोकि 19 दिसंबर 2025 को खत्म होगा। पर्सनैलिटी टेस्ट में कुल 649 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इंटरव्यू दो सेशंस में होगा, सबह और शाम। सुबह के सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे है और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1 बजे है। बता दें कि यूपीएससी मुख्यृ परीक्षा में कुल 2736 उम्मीदवारों ने सफलता का परचम लहराया था। पहले राउंड में 649 उम्मीदवारों के इंटरव्यू 19 दिसंबर तक लिए जाएंगे। इसके बाद अगले चरण के लिए शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
इंटरव्यू के लिए आने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में आने-जाने के खर्च का रीइंबर्समेंट दिया जाएगा, जो सिर्फ सेकंड/स्लीपर क्लास ट्रेन के किराए (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
CLAT 2026 आंसर-की जारी होने की तारीख घोषित हुई, इस डेट को होगी जारी