पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, कितनी है वैकेंसी और क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी; जानें
असम में पुलिस एसआई, स्टेशन ऑफिसर, समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू होनी है।

अगर आप पुलिस फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। असम में पुलिस सब इंसपेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे। जानकारी दे दें इस भर्ती के जरिए असम पुलिस, असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO), फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और जेल विभाग में पदों को भरा जाएगा।
कब से शुरू होंगे आवेदन?
आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनसुार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2026 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 147 पदों को भरा जाएगाष। इनमें-
- असम पुलिस में एसआई के 48 पद
- असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO) में एसआई के 4 पद
- फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज- 6 पद स्टेशन ऑफिसर, 5 पद स्कॉड कमांडर
- जेल विभाग- असिस्टेंट जेल के 39 पद
एलिजिबिलिटी
- शैक्षणिक योग्यताएं पद के अनुसार अलग-अलग हैं। SI (अनआर्म्ड और सशस्त्र शाखा) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान, वाणिज्य, या समकक्ष विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
- SI (संचार) पदों के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT, कंप्यूटर साइंस, या संबंधित विषय में B.Sc के साथ-साथ प्रासंगिक तकनीकी ज्ञान आवश्यक है।
- स्टेशन ऑफिसर और स्क्वाड कमांडर पदों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc की आवश्यकता है। असिस्टेंट जेलर के लिए, सामान्य ग्रेजुएट योग्यता निर्धारित है।
- 1 जनवरी, 2026 तक आयु सीमा भी पद के अनुसार अलग-अलग है। अधिकांश SI पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि कुछ तकनीकी और अग्निशमन सेवा पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा कम है। असिस्टेंट जेलर पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक है, जिसमें राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार छूट लागू है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम 2025 को लेकर बोले शिक्षा मंत्री आशीष सूद, कहा- यह बड़ा क्रांतिकारी बदलाव