A
Hindi News एजुकेशन पंजाब में ठंड का कोहराम, सभी स्कूलों की बढ़ाई गईं छुट्टियां; अब इस डेट तक बंद रहेंगे विद्यालय

पंजाब में ठंड का कोहराम, सभी स्कूलों की बढ़ाई गईं छुट्टियां; अब इस डेट तक बंद रहेंगे विद्यालय

पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार पड़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए पंजाब में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

देश के लगभग हर हिससे में ठंड अपने चरम पर है। इस बीच पंजाब में लगातार पड़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। पंजाब में अब सभी स्कूल्स (निजी और सरकारी) 13 जनवरी तक बंद रहेंगे और इसके बाद 14 जनवरी से फिर ओपन होंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस बीच गौतमबुधनगर (नोएडा) और गाजियाबाद में स्कूलों की 10 जनवरी यानी शनिवार तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भयानक ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में घना कोहरा भी पड़ सकता है। बता दें कि गाजियाबाद में ठंड की वजह से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, नोएडा में नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश किया गया है। 

वाराणसी में स्कूल बंद

वहीं, वाराणसी में भी नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल 9 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। यहा फैसला पड़ रही भीषण ठंड और शीत लहर के कारण लिया गया। वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि घने कोहरे के कारण प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक सभी बोर्ड के समस्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 7, 8 एवं 9 जनवरी 2026 को बंद रहेगा।

आगरा में भी स्कूल बंद 

भीषण ठंड से आगरा भी अछूता नहीं है। इलाके में पड़ रही कड़ाके ठंड को देखते हुए और बच्चों को राहत देने के लिए क्लास 12 तक के सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद किए गए हैं। चल रही ठंड की लहर के कारण स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए। अधिकारियों ने साफ किया था कि मौसम की स्थिति के आधार पर हालात की समीक्षा की जाएगी और अगर तापमान गिरता रहा तो आगे भी छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें-  

क्या आपको पता है कि भारत का किस देश के साथ सबसे लंबा बॉर्डर लगता है? जान लें

 

Latest Education News