अगर आप रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। रेल कोच फैक्टरी (कपूरथला) में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2006 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। वहीं, इसके लिए शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2026 है। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? आइए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब को जानते हैं।
आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
- इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास(मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ) होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
- इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। सरल भाषा में कहें तो आवेदनकर्ता की मिनिमम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें आवेदन?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC, ST, PWBD और महिला उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी को 100 का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, SC, ST, PWBD और महिला उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
क्या है विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण बिल, जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी; जान लें इसके बारे में
Latest Education News