A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2023: जारी हुआ परिणाम, यहां जानें कैसे करें चेक

BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2023: जारी हुआ परिणाम, यहां जानें कैसे करें चेक

BSTC Rajasthan Pre DElEd Result: समन्वयक कार्यालय, राजस्थान की तरफ से राज्य में डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड परिणाम 2023) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2023: समन्वयक कार्यालय, राजस्थान ने राज्य में डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा (बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड परिणाम 2023) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी अब वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जा सकते हैं और अपने स्कोर देख सकते हैं।

यह प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले परीक्षा वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर प्री-डीएलएड रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक खोलें।
  • अब, मांगे गए लॉगिन विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • विवरण जमा करें, अब आपका परिणाम प्रदर्शित होगा। 
  • इसे जांचें और प्रवेश उद्देश्यों के लिए पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर बनने का सबसे छोटा कोर्स कौन सा है

Sarkari Naukri: ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर पदों पर निकली भर्ती

 

 

Latest Education News