SSC CHSL Final Result 2022: एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट का इतजार कर रहे उम्मीदवार इधर ध्यान दें। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीएचएसएल फाइनल परिणाम 2022 को घोषित कर दिया गया है। नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
कैसे करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें।
- फिर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं।
- अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (10+2) परीक्षा 2022 के टियर-I का परिणाम आयोग द्वारा 19 मई 2023 को घोषित किया गया था और टियर I का अतिरिक्त परिणाम 2 जून 2023 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा को 26 जुलाई 2023 को कंप्यूटर आधारित मोड(CBT) में आयोजित कराया गया था।
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: इस साल हम कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे, 76वां या 77वां? बहुत है कंफ्यूजन
Latest Education News