A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPSC CSE मेंस परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट, कैंडिडेट्स कर रहे इंतजार

UPSC CSE मेंस परीक्षा का कब आएगा रिजल्ट, कैंडिडेट्स कर रहे इंतजार

UPSC CSE मेंस परीक्षा के परिणाम का उम्मीदवार बेसब्री से वेट कर रहे हैं। UPSC की तरफ से जल्द ही परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FREEPIK सांकेतिक फोटो

UPSC CSE मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सेवा (CSE) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक जानकरी नहीं है कि परिणाम को कब और किस समय जारी किया जाएगा। एक बार घोषित होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in  पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।

परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। घोषित होने पर उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।

कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम

  • उम्मीदवारों के सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने परिणाम खुल जाएगा। 
  • अब कैंडिडेट्स अपने नतीजे चेक करें और डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि UPSC CSE मुख्य परीक्षा 2025 23, 24, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। पिछले साल, यूपीएससी ने सीएसई मेन्स परिणाम 9 दिसंबर को घोषित किया था, जो अंतिम परीक्षा तिथि- 29 सितंबर से 71 कैलेंडर दिनों के भीतर था। 2023 में, यूपीएससी सीएसई मेन्स परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया गया था, जो अंतिम परीक्षा तिथि- 24 सितंबर से 75 कैलेंडर दिनों के भीतर था। पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, उम्मीदवार 70 से 75 कैलेंडर दिनों के भीतर 10 से 15 नवंबर के बीच परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं।

पिछले 5 वर्षों के परिणाम तिथियां

  • UPSC CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2024 की तिथि: 9 दिसंबर
  • UPSC CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2023 की तिथि: 8 दिसंबर
  • UPSC CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2022 की तिथि: 6 दिसंबर

ये भी पढ़ें- 

पंजाब नेशनल बैंक में LBO पदों पर निकली भर्ती, जानें कितनी है वैकेंसी और कौन कर सकता है अप्लाई

Latest Education News