A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, यहां से सीधा करें आवेदन; सेलेक्शन होने पर मिलेगी मोटी सैलरी

RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, यहां से सीधा करें आवेदन; सेलेक्शन होने पर मिलेगी मोटी सैलरी

आरबीआई की तरफ से निकाली गई असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट करीब- India TV Hindi RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट करीब

RBI Recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI में असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही समाप्त कर दिया गया है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। 

लास्ट डेट 
जारी की गई नोटिफिकेशन ने मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2023 है। 

वैकेंसी डिटेल 
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स  के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 450 असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी।  

कब है एग्जाम 
जारी की गई अधिसूचना से मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को निर्धारित है। वहीं मेंन एग्जाम को 2 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। 

एज लिमिट 
इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले कैंडिडेट्स की मिनिमम आयु 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

एजुकेशन क्लालिफिकेशन 
अप्लाई करने के लिए आवेदकों के पास कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास 1 सितंबर, 2023 तक ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के मामले में, न्यूनतम अंकों की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन उत्तीर्ण कक्षा में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता है।

कितनी मिलेगी तनख्वाह 
सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को 47,849 रुपये सैलरी मिलेगी।  इसके अलावा HRA अलाउंस भी अलग से मिलगा। 

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें: डॉक्टर बनने का सबसे छोटा कोर्स कौन सा है
 

 

Latest Education News