SBI CBO भर्ती: 2900 से अधिक वकेंसी, जानें अप्लाई करने की क्या है योग्यता
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे सीबीओ भर्ती निकली है।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 2964 पदों भर्ती की जाएगी।
पात्रता
- शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता, जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) शामिल है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
- उम्मीदवार की आयु सीमा 30 अप्रैल 2025 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कह सकते हैं कि आावेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकत आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 30.04.2004 के बाद और 01.05.1995 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन शामिल हैं)।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें और उसे सबमिट करें।
इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें- CUET UG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड