CUET UG 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीयूईटी यूजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड (13 मई से लेकर 16 मई तक के लिए) को जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र को आधिकारिके वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर CUET UG 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून तक होने वाली है। परीक्षण एजेंसी ने पहले ही परीक्षा शहर की पर्ची जारी कर दी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
एग्जाम पैटर्न
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा - कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) - अंडरग्रेजुएट (UG) कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित करेगी। परीक्षा में 10 विषय शामिल होंगे, जिससे उम्मीदवार अपने पसंदीदा विषय चुन सकेंगे। यह परीक्षा देश भर के 300 शहरों में 324 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। CUET (UG)- 2025 13 भारतीय भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। उम्मीदवारों की संख्या और उनके संयोजन के आधार पर परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।