SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब, जल्द कर दें अप्लाई
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।

अगर आप SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से जल्द ही SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जून 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आपने फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क?
इसके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
करेक्शन विंडो?
आवेदन सुधार विंडो 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। आयोग पहली बार सुधार करने और संशोधित/सही आवेदन को फिर से जमा करने के लिए 200 रुपये का एक समान सुधार शुल्क लगाएगा। जबकि दूसरी बार सुधार करने और संशोधित/सही आवेदन को फिर से जमा करने के लिए 500 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JoSAA राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
कैसे बन सकते हैं Astronaut, क्या होती है इसके लिए पढ़ाई? जानें शुभांशु शुक्ला की एजुकेशन