SSC CHSL Exam 2025: सेल्फ स्लॉट सेलेक्शन प्रोसेस आज से, जानें प्रक्रिया
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सेल्फ-स्लॉट चयन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आइए इस खबर के जरिए इसके प्रोसेस को जानते हैं।

SSC CHSL टियर-1 परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के लिए सेल्फ-स्लॉट चयन प्रक्रिया आज यानी 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है। SSC ने उम्मीदवारों के लिए अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर, तिथि और पाली चुनने की सुविधा बढ़ाने के लिए सेल्फ-स्लॉट चयन प्रक्रिया शुरू की है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवारों को कैंडिडेट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और शहर (आवेदन के समय दिए गए 3 विकल्पों में से), तिथि और पाली का चयन करना होगा। बता दें कि SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 2025, 12 नवंबर 2025 से शुरू होनी है।
SSC CHSL टियर वन परीक्षा 2025: सेल्फ स्लॉट सेलेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले कैंडिडेट्स एसएससी पोर्टल - ssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें।
- इसके बाद उपलब्धता के अनुसार विभिन्न तिथियों और शिफ्टों के स्लॉट दिखाए जाएँगे
- अब तदनुसार चुनें और सबमिट पर क्लिक करें
- आखिरी में इसे सेव करें और आगे के एक लिए प्रिंट आउट ले लें।
एसएससी अधिसूचना में कहा गया है, "यदि विकल्पों का प्रयोग करते समय, पहले चुने गए तीनों शहरों के सभी स्लॉट पहले ही भर चुके हैं, तो उम्मीदवार को वैकल्पिक शहरों की एक सूची दी जाएगी, जहाँ स्लॉट उपलब्ध हों, उनमें से किसी एक को चुनने के लिए और सर्वोत्तम प्रयास के आधार पर, आयोग उम्मीदवार को उस शहर के लिए स्लॉट देगा, बिना किसी विशिष्ट तिथि और शिफ्ट के विकल्प के।"
SSC CHSL टियर वन परीक्षा 2026 एडमिट कार्ड: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?
SSC CHSL टियर वन परीक्षा 2026 एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन-चार दिन पहले जारी किया जाएगा। SSC CHSL टियर वन हॉल टिकट 8 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। जो उम्मीदवार हॉल टिकट डाउनलोड करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
- SSC CHSL टियर वन एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा और CHSL टियर वन हॉल टिकट PDF लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बादलॉगिन क्रेडेंशियल - आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें। इतना होते ही SSC CHSL टियर वन हॉल टिकट 2026 PDF डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब SSC CHSL हॉल टिकट PDF को सेव करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
ONGC अपरेंटिस भर्ती: सेलेक्ट होने पर कितना मिलेगा स्टाइपेंड? 2600 से ज्यादा वैकेंसी