A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए अनिवार्य की रोबोटिक्स शिक्षा, ऐसा करने वाला बना पहला स्टेट

इस राज्य ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए अनिवार्य की रोबोटिक्स शिक्षा, ऐसा करने वाला बना पहला स्टेट

एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

रोबोटिक्स की पढ़ाई के बारे में आपने सुना तो होगी ही। केरल में इसे(रोबोटिक्स की पढ़ाई)  लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है। इसके साथ ही केरल ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह विषय दो जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस बदलाव के तहत, कक्षा 10वीं की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) की किताब में 'द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' नामक अध्याय जोड़ा गया है। इसमें रोबोटिक्स की बुनियादी समझ के बारे में बताया गया है।

छात्र रोबोटिक्स की बुनियादी समझ को सीखेंगे

KITI (केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आईसीटी पाठ्यपुस्तक समिति के अध्यक्ष के अनवर सादथ ने एक बयान में कहा कि कक्षा 10वीं की ICT (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) पाठ्यपुस्तक में रोबोटिक्स को शामिल किया गया है। खास तौर पर पहले खंड के छठे अध्याय 'द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' के माध्यम से छात्र रोबोटिक्स की बुनियादी समझ को दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से सीखेंगे। 

29,000 रोबोटिक किट बांटे

जानकारी दे दें कि केआईटीई केरल सरकार के सामान्य शिक्षा विभाग की टेक्निकल ब्रांच है। इस पहल को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए केआईटीई ने राज्य के स्कूलों में पहले ही 29,000 रोबोटिक किट बांट दी हैं। (इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें- आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती: कितनी मिलती है सैलरी? जानें; आवेदन करने की आज लास्ट डेट

Latest Education News