अगर आप भी आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए है। आरआरबी एएलपी भर्ती के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को आज यानी 19 मई 2025 को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जो इच्छुक उम्मीदवार अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई 2025 है।
आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22 मई से खुलेगी। ये विंडो 31 मई 2025 को बंद कर दी जाएगी, ऐसे में इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन में सुधार करने के इच्छुक अपने फॉर्म में करेक्शन कर लें। इसके हालांकि, अकाउंट बनाते समय दर्ज किए गए विवरण और चयनित आरआरबी को बदला नहीं जा सकता है।
करेक्शन के लिए शुल्क
आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा। उम्मीदवारों को बदलाव करने के लिए 250 रुपये का संशोधन शुल्क देना होगा।
कैसे करें अप्लाई
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर, आरआरबी एएलपी भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुद को पंजीकृत करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
कितनी सैलरी मिलती है?
असिस्टेंट लोको पायलट को 1900 रुपये ग्रेड पे के अनुसार सैलरी मिलती है। शुरुआत में एक असिस्टेंट लोको पायलट को 19900 रुपये(बेसिक) प्रतिमाह सैलरी मिलती है।