इस साल साउथ सिनेमा ने धूम मचा दी है। कई फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं तो वहीं, कुछ बेहतरीन कलाकारों की प्रतिभा भी देखने को मिली। 2025 में रिलीज हुई फिल्मों में कुछ सितारों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर कब्जा कर लिया और लाइमलाइट में आ गए। यहां उन स्टार्स की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने इस साल अपनी अदाकारी से स्क्रीन पर तहलका मचा दिया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई। कमाल की बात यह है कि कुछ स्टारकिड्स ने भी अपना दमखम दिखाया और इस लिस्ट में शामिल हो गए।
2025 में साउथ में स्क्रीन पर राज करने वाले 6 सितारे
1. कल्याणी प्रियदर्शन
2017 में तेलुगु फिल्म 'हैलो' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कल्याणी प्रियदर्शन को असली पहचान डायरेक्टर डोमिनिक अरुण की फिल्म 'लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने चंद्रा का किरदार निभाया था। मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन की बेटी आज साउथ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरहीरो हैं।
2. प्रणव मोहनलाल
सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने मलयालम सिनेमा में इस साल हॉरर फिल्म 'डाइस इराए' से तहलका मचा दिया, जिसने बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी धूम मचा दी। इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी एक चमकते सितारे के रूप में जगह बना ली है। बतौर बाल कलाकार उन्होंने 2002 में 'ओन्नामन' और 'पुनर्जनी' से डेब्यू किया था, लेकिन 2025 की सुपरहिट फिल्म 'डाइस इराए' ने उन्हें स्टार बना दिया। दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने भी उनके काम की तारीफ की।
3. प्रियदर्शी पुलिकोंडा
'कोर्ट: स्टेट वर्सेस ए नोबडी' 2025 की सबसे चर्चित तेलुगु लीगल ड्रामा में से एक रही। साउथ एक्टर प्रियदर्शी पुलिकोंडा हर बार की तरह एक बार फिर छा गए। उन्होंने अपने इस किरदार में भी जान डाल दी। उन्होंने सूर्या तेजा के रूप में एक डिफेंस अटॉर्नी का रोल प्ले किया, जो झूठे आरोपों में फंसे 19 साल के एक लड़के को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ता है।
4. रुक्मिणी वसंत
इस साल कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज के बाद सभी की नजरें ऋषभ शेट्टी पर थीं, लेकिन रुक्मिणी वसंत ने अपनी अनोखी और दमदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा। शुरुआत में वह केवल प्यार का खेल खेलती दिखीं, लेकिन प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स में उनकी असली ताकत देखने को मिलती है, जिससे वह पावरफुल परफॉर्मर के रूप में सामने आईं।
5. संदीप प्रदीप
किष्किंधा कांडम के मेकर्स इस साल एको के साथ बड़े पर्दे पर लौटे और स्क्रीन पर आग लगा दी। फिल्म कई लोगों की कहानी दिखाती है, जो एक मशहूर और रहस्यमयी कुत्ते के ब्रीडर की तलाश में हैं। इसमें संदीप प्रदीप ने मुख्य भूमिका निभाई और अपनी इंटेंस और बेहतरीन परफॉर्मेंस से भावनात्मक गहराई को शानदार तरीके से दिखाया। इस फिल्म से वह मलयालम सिनेमा के उभरते सितारों में शामिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।
6. ध्रुव विक्रम
डायरेक्टर मारी सेल्वराज ने फिर से अपनी कहानी कहने और टैलेंट पहचानने की काबिलियत दिखाई। इस पावरफुल स्पोर्ट्स ड्रामा में ध्रुव विक्रम ने शानदार परफॉर्मेंस दी, जो दिखाती है कि वह सिर्फ स्टार किड नहीं, बल्कि एक मेहनती और काबिल एक्टर हैं। फिल्म में ध्रुव ने ऐसे किरदार को निभाया जो ताकत, कमजोरी और भूख से भरा है। उनके हाव-भाव और खासकर एक्सप्रेसिव आंखें कहानी को और दमदार बनाती हैं। उन्होंने फिल्म में ऐसा कम किया है, जिसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे।
ये भी पढे़ं-
पायल गेमिंग MMS निकला फर्जी, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने वायरल वीडियो को बताया फेक
तलाक के 10 साल बाद दूसरी शादी करेगा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? अकेलेपन से हुए परेशान