Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. कौन है 'धुरंधर' में अजमल कसाब के रोल में नजर आया एक्टर? रणवीर की फिल्म में आतंकी बन लूटी लाइमलाइट

कौन है 'धुरंधर' में अजमल कसाब के रोल में नजर आया एक्टर? रणवीर की फिल्म में आतंकी बन लूटी लाइमलाइट

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Dec 17, 2025 10:30 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 10:30 pm IST
  • रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में है। सिनेमाघरों के बाहर एक तरफ जहां दर्शकों की भीड़ जमा हो रही है तो वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलाकार भी काफी सुर्खियों में हैं। बड़े तो बड़े, छोटे किरदारों ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया। इस बीच फिल्म में आतंकी कसाब की भूमिका निभाने वाले एक्टर की भी काफी चर्चा है।
    Image Source : Instagram/@jiostudioofficial
    रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में है। सिनेमाघरों के बाहर एक तरफ जहां दर्शकों की भीड़ जमा हो रही है तो वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलाकार भी काफी सुर्खियों में हैं। बड़े तो बड़े, छोटे किरदारों ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया। इस बीच फिल्म में आतंकी कसाब की भूमिका निभाने वाले एक्टर की भी काफी चर्चा है।
  • धुरंधर में आतंकी कसाब की भूमिका एक्टर दलविंदर सैनी ने निभाई है। फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से इस किरदार को पर्दे पर उतारा है, दर्शक नोटिस किए बिना नहीं रह पाए। अपने अभिनय के चलते दलविंदर सैनी भी अब सुर्खियों में आ गए हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है, तो चलिए आपको दलविंदर सैनी के बारे में बताते हैं।
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    धुरंधर में आतंकी कसाब की भूमिका एक्टर दलविंदर सैनी ने निभाई है। फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से इस किरदार को पर्दे पर उतारा है, दर्शक नोटिस किए बिना नहीं रह पाए। अपने अभिनय के चलते दलविंदर सैनी भी अब सुर्खियों में आ गए हैं। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है, तो चलिए आपको दलविंदर सैनी के बारे में बताते हैं।
  • यूं तो दलविंदर, धुरंधर से सुर्खियों में आए हैं, लेकिन ये उनकी पहली फिल्म नहीं है। दलविंदर को अभिनय की दुनिया में कदम रखे 2 साल हो चुके हैं और दो सालों में ये उनका तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट है, जिसने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2023 में आई शॉर्ट फिल्म 'घट' से की थी।
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    यूं तो दलविंदर, धुरंधर से सुर्खियों में आए हैं, लेकिन ये उनकी पहली फिल्म नहीं है। दलविंदर को अभिनय की दुनिया में कदम रखे 2 साल हो चुके हैं और दो सालों में ये उनका तीसरा एक्टिंग प्रोजेक्ट है, जिसने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2023 में आई शॉर्ट फिल्म 'घट' से की थी।
  • वहीं दलविंदर के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह इसी साल रिलीज हुई 'परम सुंदरी' में भी दिखाई दिए थे, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में थे। लेकिन, पहचान उन्हें हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर से मिली है, जिसमें आतंकी अजमल कसाब की भूमिका निभाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया है।
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    वहीं दलविंदर के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह इसी साल रिलीज हुई 'परम सुंदरी' में भी दिखाई दिए थे, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में थे। लेकिन, पहचान उन्हें हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर से मिली है, जिसमें आतंकी अजमल कसाब की भूमिका निभाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया है।
  • धुरंधर की शानदार कलाकारों की टोली के बीच, दुर्ग (छत्तीसगढ़) के रहने वाले दलविंदर सैनी ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया। दलविंदर की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म मध्य प्रदेश के सतना में हुआ और दुर्ग में पले-बढ़े। उन्होंने भिलाई के युगचेतना पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर स्वरूपानंद कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया।
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    धुरंधर की शानदार कलाकारों की टोली के बीच, दुर्ग (छत्तीसगढ़) के रहने वाले दलविंदर सैनी ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया। दलविंदर की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म मध्य प्रदेश के सतना में हुआ और दुर्ग में पले-बढ़े। उन्होंने भिलाई के युगचेतना पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर स्वरूपानंद कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया।
  • कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दलविंदर के दिल में अभिनय के प्रति जुनूनजागा। एक इंटर-कॉलेज थिएटर प्रदर्शन से एक्टर बनने की उनकी जर्नी शुरू हुई, जिसके चलते वे आईपीटीए भिलाई और बाद में मुंबई के रंगशिला थिएटर ग्रुप से जुड़े और अब धुरंधर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया है।
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दलविंदर के दिल में अभिनय के प्रति जुनूनजागा। एक इंटर-कॉलेज थिएटर प्रदर्शन से एक्टर बनने की उनकी जर्नी शुरू हुई, जिसके चलते वे आईपीटीए भिलाई और बाद में मुंबई के रंगशिला थिएटर ग्रुप से जुड़े और अब धुरंधर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया है।
  • बता दें, दलविंदर सैनी, रणवीर सिंह को अपना आइडल मानते हैं। ऐसे में उनके लिए धुरंधर में काम करना और भी शानदार अनुभव रहा। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी तैयारी की झलक भी फैंस के साथ साझा की थी, जिसके साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए इ फिल्म में काम मिलने को लेकर खुशी जाहिर की।
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    बता दें, दलविंदर सैनी, रणवीर सिंह को अपना आइडल मानते हैं। ऐसे में उनके लिए धुरंधर में काम करना और भी शानदार अनुभव रहा। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी तैयारी की झलक भी फैंस के साथ साझा की थी, जिसके साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए इ फिल्म में काम मिलने को लेकर खुशी जाहिर की।
  • अपने पोस्ट में दलविंदर ने लिखा- 'धुरंधर के कसाब की दुनिया में कदम रखते हुए। बाल कटवाने की पहली कटिंग से लेकर कॉस्ट्यूम ट्रायल तक... ये बदलाव वाकई अद्भुत है। इस बेमिसाल विजन के लिए आदित्य धर सर, मुकेश छाबड़ा सर और जोश और प्रेरण के लिए रणवीर सिंह सर को थैंक यू। सफर तो अभी शुरू हुआ है।'
    Image Source : Instagram/@dalvinder_saini_dv
    अपने पोस्ट में दलविंदर ने लिखा- 'धुरंधर के कसाब की दुनिया में कदम रखते हुए। बाल कटवाने की पहली कटिंग से लेकर कॉस्ट्यूम ट्रायल तक... ये बदलाव वाकई अद्भुत है। इस बेमिसाल विजन के लिए आदित्य धर सर, मुकेश छाबड़ा सर और जोश और प्रेरण के लिए रणवीर सिंह सर को थैंक यू। सफर तो अभी शुरू हुआ है।'