Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत के वो 7 शहर जहां रहता है Switzerland जैसा AQI, यहां फेफड़ों में जाती है शुद्ध हवा

भारत के वो 7 शहर जहां रहता है Switzerland जैसा AQI, यहां फेफड़ों में जाती है शुद्ध हवा

जहां देश के तमाम शहर जहरीली हवा से परेशान हैं, वहीं भारत में कुछ जगहें ऐसे भी हैं जहां AQI सालभर 50 से नीचे ही रहता है। यहां Switzerland के जैसी साफ हवा है। यहां हरी-भरी पहाड़ियां, साफ हवा और क्वालिटी लाइफ बेहतर है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 19, 2025 11:16 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 11:16 pm IST
India places with 50 aqi- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत में कई ऐसे शहर हैं जिनका AQI 50 या उससे कम रहता है।

नई दिल्ली: भारत में एयर पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या बन चुकी है, खासतौर पर बड़े महानगरों में जैसे- दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा, जहां AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। लेकिन भारत में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां अभी भी लोग स्वच्छ हवा का आनंद ले रहे हैं। 2025 के उपलब्ध लेटेस्ट AQI डेटा के अनुसार, देश में 7 शहर ऐसे हैं, जिनका AQI आमतौर पर 50 या उससे नीचे बना रहता है यानी हवा अच्छा कैटेगरी में रहती है।

मन्नार, आइजोल और Coonoor की हवा है साफ

इस लिस्ट में पहला नाम है केरल का मन्नार, जहां चाय बागान हैं। हरी-भरी पहाड़ियां हैं। इसी कारण से यहां वायु प्रदूषण कम रहता है। इसके अलावा Coorg भी ऐसा शहर है, जहां की सुगंधित कॉफी है। यहां की बस्तियों और जंगल में प्रचुर हरियाली है। यहां भी AQI 50 के नीचे बना रहता है। इसी प्रकार से मिजोरम की राजधानी आइजोल और तमिलनाडु स्थित नीलगिरी के हिल स्टेशन Coonoor जैसी जगहों पर गाड़ियों और औद्योगिक गतिविधियों की कमी है। यहां का बड़ा वनस्पति आवरण हवा को साफ रखता है।

बेहतर है शिलांग, किन्नौर और Gokarna का AQI

इसके अलावा मेघालय के शिलांग की लगातार बारिश और पहाड़ियां भी वायु को प्रदूषण से मुक्त रखती हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की हवा कम आबादी और हरियाली साफ रखती है। इसके अलावा, कर्नाटक के Gokarna का AQI, समुद्र की ओर से आने वाली हवाओं से अच्छा कैटेगरी में बना रहता है।

यहां इतनी साफ कैसे है हवा?

इन जगहों की हवा इतनी स्वच्छ बनी रहती है कि ये न केवल Quality of Life को बेहतर बनाते हैं, बल्कि टूरिस्ट्स और सेहत-प्रेमियों के लिए भारत में पर्यटन और रिट्रीट डेस्टिनेशन के तौर पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। इन शहरों का Air Quality Index 50 के नीचे होना दिखाता है कि जहां प्रकृति, मानवीय गतिविधियों से कम प्रभावित है और जहां हरित आवरण मौजूद है, वहां महामारी-युग में भी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए संभावनाएं रहती हैं।

वहीं, विपरीत सिचुएशन में, दिल्ली और उसके नजदीक मौजूद बड़े शहरों में Air Quality गंभीर रूप से प्रभावित है जहां AQI 300 से ज्यादा और 'खतरनाक' श्रेणी तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों की सेहत की चिंताएं बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में 50 से कम AQI वाले शहर, साफ हवा, बेहतर सेहत और क्वालिटी लाइफ की तलाश रखने वालों के लिए एक स्वागत योग्य ऑप्शन पेश करते हैं।

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेशी नेताओं की नॉर्थ ईस्ट छीनने की धमकी ‘शेख चिल्ली के सपनों’ जैसी या खतरनाक साजिश? पढ़िए विदेश मामलों के एक्सपर्ट रोबिंदर सचदेव से बातचीत

जहर उगलता था उस्मान हादी, 'ग्रेटर बांग्लादेश' का मैप भी इसी ने किया था जारी, एंटी इंडिया कैंपेन में कैसे था उसका अहम किरदार? पूर्व राजदूत से खास बातचीत में पढ़िए

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement