नई दिल्ली: भारत में एयर पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या बन चुकी है, खासतौर पर बड़े महानगरों में जैसे- दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा, जहां AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। लेकिन भारत में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां अभी भी लोग स्वच्छ हवा का आनंद ले रहे हैं। 2025 के उपलब्ध लेटेस्ट AQI डेटा के अनुसार, देश में 7 शहर ऐसे हैं, जिनका AQI आमतौर पर 50 या उससे नीचे बना रहता है यानी हवा अच्छा कैटेगरी में रहती है।
मन्नार, आइजोल और Coonoor की हवा है साफ
इस लिस्ट में पहला नाम है केरल का मन्नार, जहां चाय बागान हैं। हरी-भरी पहाड़ियां हैं। इसी कारण से यहां वायु प्रदूषण कम रहता है। इसके अलावा Coorg भी ऐसा शहर है, जहां की सुगंधित कॉफी है। यहां की बस्तियों और जंगल में प्रचुर हरियाली है। यहां भी AQI 50 के नीचे बना रहता है। इसी प्रकार से मिजोरम की राजधानी आइजोल और तमिलनाडु स्थित नीलगिरी के हिल स्टेशन Coonoor जैसी जगहों पर गाड़ियों और औद्योगिक गतिविधियों की कमी है। यहां का बड़ा वनस्पति आवरण हवा को साफ रखता है।
बेहतर है शिलांग, किन्नौर और Gokarna का AQI
इसके अलावा मेघालय के शिलांग की लगातार बारिश और पहाड़ियां भी वायु को प्रदूषण से मुक्त रखती हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की हवा कम आबादी और हरियाली साफ रखती है। इसके अलावा, कर्नाटक के Gokarna का AQI, समुद्र की ओर से आने वाली हवाओं से अच्छा कैटेगरी में बना रहता है।
यहां इतनी साफ कैसे है हवा?
इन जगहों की हवा इतनी स्वच्छ बनी रहती है कि ये न केवल Quality of Life को बेहतर बनाते हैं, बल्कि टूरिस्ट्स और सेहत-प्रेमियों के लिए भारत में पर्यटन और रिट्रीट डेस्टिनेशन के तौर पर खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। इन शहरों का Air Quality Index 50 के नीचे होना दिखाता है कि जहां प्रकृति, मानवीय गतिविधियों से कम प्रभावित है और जहां हरित आवरण मौजूद है, वहां महामारी-युग में भी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए संभावनाएं रहती हैं।
वहीं, विपरीत सिचुएशन में, दिल्ली और उसके नजदीक मौजूद बड़े शहरों में Air Quality गंभीर रूप से प्रभावित है जहां AQI 300 से ज्यादा और 'खतरनाक' श्रेणी तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों की सेहत की चिंताएं बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में 50 से कम AQI वाले शहर, साफ हवा, बेहतर सेहत और क्वालिटी लाइफ की तलाश रखने वालों के लिए एक स्वागत योग्य ऑप्शन पेश करते हैं।
ये भी पढ़ें-