Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. तलाक के 10 साल बाद दूसरी शादी करेगा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? अकेलेपन से हुए परेशान

तलाक के 10 साल बाद दूसरी शादी करेगा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? अकेलेपन से हुए परेशान

शालिन भनोट ने 2026 में दोबारा शादी करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। शालिन, जो बिग बॉस 16 में टीना दत्ता के साथ अपने लव-हेट बॉन्ड की वजह से सुर्खियों में थे। उनकी पहले दलजीत कौर से शादी हुई थी और 2015 में तलाक हो गया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 19, 2025 08:39 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 08:39 pm IST
Shalin Bhanot- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SHALINBHANOT शालीन भनोट

टेलीविजन एक्टर शालीन भनोट ने आखिरकार दूसरी बार शादी करने की अपनी प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की है, जब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्टर 2026 में शादी करने की सोच रहे हैं। शालिन भनोट ने कहा कि उन पर शादी करने का दबाव है। 'बिग बॉस 16' में शालिन और एक्ट्रेस टीना दत्ता का लव-हेट बॉन्ड सभी ने देखा होगा, जो खूब सुर्खियों में था। उनकी पहले दलजीत कौर से शादी हुई थी। हालांकि, 2015 में एक्ट्रेस द्वारा उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद यह शादी खत्म हो गई थी।

क्या शालीन भनोट 2026 में शादी करेंगे?

इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट करते हुए शालीन ने टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे करीबी लोग मुझसे सिंगल न रहने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। मेरी जिंदगी में एक ऐसा दौर आने वाला है। इसलिए, मैं स्ट्रेस में हूं। मेरे रिश्तेदार और दोस्त चाहते हैं कि मैं सिंगल न रहूं। मेरे सभी दोस्त शादीशुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं। मैं अकेला हूं जो सिंगल हूं। वे चाहते हैं कि मैं अगले साल शादी कर लूं। मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान जैसे हैं। मैं अपना खास पल सिर्फ उन्हीं के साथ मनाऊंगा।'

बिग बॉस 16 में इस एक्ट्रेस से शालीन भनोट को हुआ था प्यार

बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाले शालीन का एक्ट्रेस टीना दत्ता के साथ एक बहुत चर्चित लव-हेट रिलेशनशिप था, जो इस विवादित रियलिटी शो के मुख्य आकर्षणों में से एक बन गया। शो में दोनों ने अक्सर एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं। वहीं नेटिजन्स ने उन पर ज्यादा व्यूज और वोट पाने के लिए अपने लव एंगल को 'नकली' दिखाने का आरोप लगाकर उनकी आलोचना की। शालीन ने खुद टीना को कहा था कि वो उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन टीना ने उनके साथ करीबी पल बिताने के बावजूद बार-बार कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं। हालांकि, शो में जल्द ही उनका रिश्ता खराब हो गया, यहां तक कि उन्होंने एक-दूसरे से बात करना पूरी तरह बंद कर दिया और बुरी तरह से लड़ने लगे।

शालिन और दलजीत का रिश्ता कब खत्म हुआ

शालिन भनोट ने 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी और 2014 में वे एक बेटे, जेडन के माता-पिता बने। हालांकि, 2015 में यह शादी खत्म हो गई, जब एक्ट्रेस ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और तलाक के लिए अर्जी दी।

ये भी पढ़ें-

YRKKH: कियारा-अबीर की शादी से पहले इस मशहूर किरदार की होगी मौत? शोक में डूबा परिवार

'लाफ्टर शेफ्स 3' में इस शख्स की एंट्री से तेजस्वी प्रकाश होंगी परेशान, भारती सिंह ने दिया हिंट, करण कुंद्रा हुए खुश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement