अर्जुन बिजलानी कुकिंग-बेस्ड शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 3 में वापस दिखाई देने वाले हैं और अपनी एंट्री से पहले ही तेजस्वी प्रकाश को परेशान कर दिया है। एक्ट्रेस को डर है कि अर्जुन उनकी जगह न आ जाए क्योंकि शो के पहले सीजन में करण कुंद्रा उनके पार्टनर थे, जैसे ही कृष्णा अभिषेक ने अर्जुन बिजलानी की वापसी की खबर सुनाई तेजस्वी प्रकाश के पैरों तले जमीन खिसक गई और उनका चेहरा फीका पड़ गया। वहीं, यह सुन करण कुंद्रा खुशी से चिल्लाने लगे। भारती सिंह भी उनकी एंट्री की ओर इशारा करती दिखीं।
इस शख्स का नाम सुन तेजस्वी प्रकाश के उड़े होश
लाफ्टर शेफ्स 3 टेलीविजन दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज में से एक बन गया है, जो इन दिनों कई वजह से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में जहां माधुरी दीक्षित अपनी आने वाली सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को प्रमोट करने के लिए शो में आई थी। अब वहीं, इस वीकेंड टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में पुराने कंटेस्टेंट की वापसी होने वाली है। कृष्णा अभिषेक ने खुद खुलासा किया कि शो में जल्द ही करण कुंद्रा के खास दोस्त और पार्टनर अर्जुन बिजलानी की क्रिसमस पर स्पेशल एंट्री होगी। शेयर किए गए वीडियो में कृष्णा कहते हैं, 'तेजा के लिए चैनल ने क्रिसमस गिफ्ट भेजा है।' इसके बाद वह बॉक्स को खोलते हैं, जिसमें से एक तस्वीर निकलती है और उस फोटो को देख सभी हैरान हो जाते हैं।
अर्जुन बिजलानी की एंट्री करण कुंद्रा हुए खुश
वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि अर्जुन बिजलानी की तस्वीर देख करण कुंद्रा खुश हो जाते हैं और तेजस्वी दखी। आगे कृष्णा अभिषेक कहते हैं, 'ये तो ट्रेलर आया है अभी तो पूरी फिल्म आना बाकी है।' यह सुनते ही सभी एक्ट्रेस को चिढ़ने लगते हैं। वहीं, तेजस्वी खुद को शांत रखने की कोशिश करती हैं और चुप चाप रहती है।
लाफ्टर शेफ्स 3 में इन कंटेस्टेंट्स का होगा धमाका
इस साल के प्रतियोगियों में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, अली गोनी, जन्नत जुबैर, अभिषेक कुमार, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, कृष्ण अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुएल, विवियन डीसेना और ईशा सिंह का नाम शामिल है। वहीं भारती सिंह शो होस्ट कर रहीं और शेफ हरपाल सिंह सोखी शेफ जज हैं।
ये भी पढे़ं-
ED का बड़ा एक्शन, सोनू सूद समेत इन 4 सितारों की संपत्ति जब्त
YRKKH: कियारा-अबीर की शादी से पहले इस मशहूर किरदार की होगी मौत? शोक में डूबा परिवार